Bihar Election 2025: क्या है अमित शाह का ट्रिपल M फॉर्मूला? बिहार चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा लक्ष्य
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर हैं. पटना में नेताओं को जीत का 'ट्रिपल M' मंत्र देने के बाद अब वे समस्तीपुर और अररिया में बैठकों के जरिए चुनावी रणनीति और प्रत्याशियों पर चर्चा करेंगे.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. शुक्रवार को पटना में हुई बैठकों के बाद शनिवार को उनका कार्यक्रम समस्तीपुर और अररिया में निर्धारित है. इन बैठकों को चुनावी रणनीति और प्रत्याशी चयन से जोड़कर देखा जा रहा है.
पटना से दिया जीत का नया मंत्र
शुक्रवार को पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में अमित शाह ने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए ‘ट्रिपल M’ का फॉर्मूला दिया. ट्रिपल M यानी महिला, मोदी और मंदिर. उन्होंने कहा कि महिला परिवार की धुरी होती हैं, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को हर महिला तक पहुंचना होगा और एनडीए सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी होगी.
शाह ने कहा कि चुनाव में बीजेपी और एनडीए का लक्ष्य 225 सीटों पर जीत हासिल करना है. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 225 बार जनसंपर्क अभियान चलाना होगा. उन्होंने नेताओं से कहा कि जाति, धर्म और विचारधारा की सीमाओं से ऊपर उठकर केवल जनता से संवाद करें और उन्हें विश्वास दिलाएं कि एनडीए ही विकास और स्थिरता की गारंटी है.
समस्तीपुर में होगी प्रत्याशियों पर चर्चा
शनिवार को अमित शाह समस्तीपुर के सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में उत्तर-मध्य बिहार के आठ जिलों- समस्तीपुर, मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय, खगड़िया सहित अन्य क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर भी चर्चा होगी. बैठक कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी, जहां डेलिगेट्स के बैठने की व्यवस्था की गई है. मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जबकि आम कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं मिलेगा.
अमित शाह हेलिकॉप्टर से समस्तीपुर पहुंचेंगे, जिसके लिए नरघोगी में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बैठक के बाद शाह अररिया जाएंगे.
अररिया में सीमांचल और अंग प्रदेश पर फोकस
अररिया में शाह कोसी-सीमांचल और अंग प्रदेश के दस जिलों की भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में 49 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. लगभग दो घंटे चलने वाली इस मीटिंग में चुनावी रणनीति और संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी. शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें ‘225 सीट मिशन’ के लिए प्रेरित करेंगे.
एक्टिव मोड में बीजेपी संगठन
इससे पहले शुक्रवार को शाह ने पश्चिम चंपारण और सारण के करीब 350 नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बेतिया स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक में उन्होंने साफ संदेश दिया कि “कौन क्या है, यह भूल जाइए, चुनाव को एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह लड़िए.” प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि स्क्रीनिंग के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट अमित शाह को सौंप दी गई है. अब अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा.
