Bihar: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में EOU की जांच हुई तेज, BJP MLA भागीरथी से 3 घंटे हुई पूछताछ

Bihar: बिहार विधानसभा के विश्वास प्रस्ताव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में ईओयू की जांच तेजी पकड़ रही है. भाजपा विधायक भागीरथी देवी से मंगलवार को पूछताछ की गई, जबकि बुधवार को जेडीयू विधायक दिलीप राय से सवाल-जवाब होने की संभावना है. अब तक कई नेताओं से एजेंसी पूछताछ कर चुकी है.

Bihar: बिहार विधानसभा में पिछले साल हुए विश्वास प्रस्ताव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच अब और आगे बढ़ रही है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इस कड़ी में रामनगर से भाजपा विधायक भागीरथी देवी से मंगलवार को पूछताछ की. वहीं, अब जेडीयू विधायक दिलीप राय से बुधवार को सवाल-जवाब होने की संभावना है.

इन नेताओं से हो चुकी है पूछताछ

ईओयू सूत्रों के मुताबिक, पटना स्थित दफ्तर में भागीरथी देवी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ हुई है. माना जा रहा है कि उनसे मिली जानकारी जांच को और गहराई तक ले जाने में मदद करेगी.

इससे पहले ईओयू भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव से भी करीब चार घंटे तक पूछताछ कर चुका है. इसके अलावा पूर्व विधायक बीमा भारती, डॉ. संजीव, मोनू कुमार और इंजीनियर सुनील सहित कई लोगों से भी पूछताछ की गई है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या था आरोप

साल 2024 की शुरुआत में बिहार की सत्ता बदलने के बाद विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया गया था. उस समय आरोप लगा कि सरकार गिराने के लिए कई विधायकों को लालच दिया गया. इसी सिलसिले में 11 फरवरी 2024 को जेडीयू विधायक सुधांशु कुमार ने पटना के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि एनडीए के विधायकों को महागठबंधन के पक्ष में वोट करने के लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई थी.

इसे भी पढ़ें: पटना दहलाने की साजिश! 34 जगहों पर RDX लगाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >