Bihar Election Result 2025 Video: अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, विजय रथ लेकर पहुंचे एक्टर फूल सिंह

Bihar Election Result 2025 Video: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान में एनडीए को बढ़त आने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने लगे. एक्टर फूल सिंह विजय रथ लेकर ही भाजपा के पटना स्थित पार्टी ऑफिस पहुंच गए.

By Rani Thakur | November 14, 2025 6:04 PM

Bihar Election Result 2025 Video: बिहार विधानसभा चुनाव की गिनती अभी जारी है लेकिन रुझानों से स्पष्ट हो चुका है इस बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता इस खुशी को अलग-अलग तरीकों से जाहिर कर रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो

आज भाजपा कार्यकर्ताओं में हर तरफ खुशी की लहर देखने को मिल रही है. जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ताओं का पटना में अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है. इन कार्यकर्ताओं का जश्न मनाते हुए कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें कार्यकर्ता ढोल पर नाचते हुए दिख रहे हैं. कार्यकर्ता खूब गुलाल उड़ाते हुए व आतिशबाजी करते दिख रहे हैं.

भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न

इस दिन भाजपा के पटना स्थित ऑफिस के बार एक खुशी जाहिर करने का अनोख अंदाज देखने को मिला. एक्टर फूल सिंह इस दिन विजय रथ लेकर ही भाजपा पार्टी कार्यालय के बाहर पहुंच गए. एक्टर के इस अनोखे अंदाज को देखने वालों की पार्टी ऑफिस के बाहर भीड़ जुट गई.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

रुझान में एनडीए को बढ़त

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 व 11 नवंबर को पूरा हुआ है. आज इसके नतीजे आने वाले हैं जिसकी गिनती जारी है. इस दिन काउंटिंग शुरू होते ही रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिखी है. जिससे साफ हो गया है कि बिहार में इस बार भी फिर से एनडीए की सरकार की बनेगी. इसके बाद ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Also Read: Bihar Election Result 2025 Video: जमकर मना जश्न, खूब हुई आतिशबाजी, ढोल की थाप पर झूमे भाजपा कार्यकर्ता