Seemanchal Politics: सीमांचल में पार्टी नयी, चेहरा वही, सभी दलों के उम्मीदवारों को भितरघात का डर
Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव को अब एक सप्ताह ही बचे हैं. सीमांचल में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है. उम्मीदवार तो वही हैं, लेकिन उनकी पार्टी बदल गयी है. यानी नेता दल बदलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में सभी उम्मीदवारों के मन में इस बात का डर समाया हुआ है कि कहीं वे भितरघात के शिकार न हो जायें. सीमांचल के समीकरण पर गहन विश्लेषण यहां पढ़ें.
Table of Contents
Bihar Election 2025| भागलपुर, अजीत कुमार : सीमांचल के चार जिलों (पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज) के कई विधानसभा क्षेत्रों में इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा. एनडीए, महागठबंधन, एमआइएम के बीच जनसुराज मुकाबला बहुकोणीय बनाने की तैयारी में जुटा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में सीमांचल के चार जिलों पूर्णिया, अररिया, कटिहार व किशनगंज की 24 सीटों में 12 पर एनडीए, सात पर महागठबंधन की जीत हुई थी. पांच पर एमआइएम की जीत ने सबको चौंकाया था. हालांकि बाद में उसके चार विधायक राजद में शामिल हो गये थे.
इस बार एनडीए व महागठबंधन ने अपनी रणनीति बदली है. कई सीटों पर चेहरे बदले हैं. एनडीए ने सामाजिक समीकरण को साधने का प्रयास किया है. हालांकि, हर दल में असंतोष के स्वर दिखाई पड़ रहे हैं. ऐसे में सीमांचल के सभी चारों जिलों में जोरदार मुकाबला दिख रहा है. कई चर्चित चेहरों के दलबदल से भी परिणाम पर असर पड़ने की संभावाना है. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व मंत्री बीमा भारती अब राजद में हैं तो एमआइएम से जीतनेवाले पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम इस बार राजद के टिकट पर मैदान में हैं. एमआइएम ने इस बार एक दर्जन सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा किया है.
पूर्णिया : 6 सीटों पर सीघा मुकाबला, अमौर में त्रिकोणीय
पूर्णिया की सात सीटों में से छह पर एनडीए व महागठबंधन के बीच मुकाबला है. वही, अमौर सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा. पूर्णिया सदर से भाजपा ने विजय खेमका व कांग्रेस ने जितेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. कसबा में इस बार कांग्रेस ने चार बार के विधायक आफाक आलम का टिकट काट कर इरफान आलम व एनडीए की ओर से लोजपा ने व्यवसाय से राजनीति में आये नीतेश सिंह को मैदान में उतारा है. इस सीट पर कई बागी उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इधर, धमदाहा से मंत्री लेशी सिंह के खिलाफ राजद ने पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को मैदान में उतारा है. लेशी सिंह ने यहां से पांच बार जीत हासिल की है. यहां से जनसुराज ने राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बनमनखी से विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के खिलाफ राजद ने पूर्व विधायक देव नारायण रजक मैदान में हैं.
रूपौली में निर्दलीय विधायक शंकर सिंह, राजद से बीमा भारती व जदयू से कलाधर मंडल और जनसुराज से आमोद मंडल मैदान में हैं. इधर, बायसी से राजद ने पुराने खिलाड़ी हाजी अब्दुस सुबहान पर फिर मौका दिया. वहीं, भाजपा ने युवा नेता बिनोद यादव पर विश्वास जताया है. वहीं, अमौर सीट से एआइएमआइएम के विधायक अख्तरूल इमान के खिलाफ कांग्रेस ने जलील मस्तान को मैदान में उतारा है, जबकि जदयू ने सबा जफर को टिकट दिया है.
किशनगंज : एमआइएम ने लड़ाई को बनाया दिलचस्प
किशनगंज की चारों सीटों पर एमआइएम ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. हर सीट पर यहां त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है. तीन वर्तमान विधायकों का टिकट कट चुका है. तीन सीटों पर महागठबंधन ने नये प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक हाजी इज़हार असफी को टिकट नहीं मिला. इनके पुत्र गुड्डू असफी चुनावी मैदान में बतौर निर्दलीय उतरे हैं. बहादुरगंज सीट पर पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम इस बार एमआइएम के टिकट पर है. जनसुराज छोड़ प्रो मुसब्बिर आलम कांग्रेस से मैदान में है. यहां भी एनडीए, महागठबंधन व एमआइएम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
अररिया : खेल बिगाड़ सकते हैं निर्दलीय उम्मीदवार
अररिया में कांग्रेस विधायक आबिदुर्रहमान, जदयू की शगुफ्ता अजीम, एआइएमआइएम के इंजीनियर मंजूर आलम के अलावा पूर्व पुलिस अधिकारी शिवदीप लांडे भी निर्दलीय मैदान में हैं. जोकीहाट में एमआइएम छोड़ राजद में शामिल हुए शाहनवाज आलम, जनसुराज के पूर्व सांसद सरफराज आलम, जदयू के पूर्व मंत्री मंजर आलम व एआइएमआइएम के मुर्शिद आलम प्रत्याशी हैं. इससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. सिकटी में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल पर भाजपा ने, तो महागठबंधन से वीआइपी के हरि प्रमानिक हैं. जन सुराज ने रागिब बबलू मैदान में हैं.
फारबिसगंज सीट से भाजपा ने विद्यासागर केसरी, कांग्रेस ने मनोज विश्वास व जन सुराज ने इकरामुल हक को उम्मीवार बनाया है. साथ ही निर्दलीय राजा रमन भास्कर भी मैदान में हैं. नरपतगंज के वर्तमान विधायक का टिकट कट गया है. भाजपा ने पूर्व विधायक देवयंती यादव तो राजद ने मनीष यादव को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि निर्दलीय अनिल यादव भी मैदान में हैं. रानीगंज सुरक्षित सीट से राजद ने अविनाश मंगलम, तो जदयू ने विधायक अचमित ऋषिदेव को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के बागी अमन राज, जनसुराज से कृत्यानंद राम भी चुनावी मैदान में हैं.
कटिहार : आसान नहीं होगी दिग्गजों की राह
कटिहार में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. तारकिशोर प्रसाद पांचवीं बार मैदान में है, जिनका मुकाबला विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के पुत्र व महागठबंधन की ओर से वीआइपी प्रत्याशी सौरव कुमार अग्रवाल से है. राजद के बागी निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो भी चुनाव मैदान में हैं. कदवा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान तथा एनडीए से जदयू प्रत्याशी पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच सीधी टक्कर है.
Bihar Election 2025: बलरामपुर में महबूब का मुकाबला संगीता से
बलरामपुर से माले प्रत्याशी महबूब आलम का मुकाबला एनडीए में लोजपा और प्रत्याशी संगीता देवी से है. प्राणपुर में भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह एवं महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी इशरत परवीन मैदान में हैं, यहां एआइएमआइएम प्रत्याशी व कांग्रेस के बागी आफताब आलम मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं. मनिहारी में कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह व एनडीए के जदयू प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन मैदान में हैं. बरारी सीट से जदयू के टिकट पर विजय सिंह तथा कांग्रेस से तौकीर आलम चुनाव मैदान में हैं. कोढ़ा में एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा विधायक कविता देवी और कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक पूनम पासवान के बीच मुकाबला होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: बुरे फंसे प्रशांत किशोर! चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला
बिहार चुनाव 2025: 7 दलों के महागठबंधन ने जारी किया 32 पेज का घोषणा पत्र, जनता से किये 25 वादे
पीएम मोदी को राहुल ने बताया डरपोक, कहा- वोट के लिए कुछ भी करेंगे, नाचने कहेंगे, तो नाचने लगेंगे
