Bihar Election 2025: लालू यादव के पटना आने का इंतजार, जल्द ही RJD उम्मीदवारों को मिलने लगेगा सिंबल
Bihar Election 2025: IRCTC घोटाले में दिल्ली से पेशी पूरी कर लालू यादव जल्द ही पटना पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि उनके पहुंचते ही पार्टी उम्मीदवारों को सिंबल देने की प्रक्रिया शुरू कर देगी, जबकि सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में अब भी मतभेद जारी हैं.
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. सभी पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दी है. एनडीए भी सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला ले चुका है. इस चुनावी समर के बीच IRCTC घोटाले में दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट द्वारा लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को आरोपी माने जाने के बाद लालू परिवार एक बार फिर सुर्खियों में है. लालू यादव कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली गए थे. माना जा रहा है कि लालू के पटना पहुंचते ही आरजेडी अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर देगी.
आरजेडी में कई उम्मीदवारों के नाम लगभग तय
रविवार को लालू यादव पटना से दिल्ली कोर्ट में पेशी के लिए गए थे और अब सोमवार को पेशी पूरी करने के बाद वे वापस पटना लौट रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव के पटना पहुंचते ही आरजेडी उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल देने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. चुनावी घोषणा के बाद पार्टी संगठन में बैठकों का दौर लगातार चल रहा है और कई उम्मीदवारों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं.
कांग्रेस कर रही 70 सीटों की मांग
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी ने 130 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, जबकि कांग्रेस 70 सीटों की मांग कर रही है और आरजेडी केवल 54 सीटें देने पर अड़ी है. इस बीच, मुकेश सहनी भी नाराज चल रहे हैं और उन्होंने एक सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
IRCTC टेंडर घोटाले मामले में लालू परिवार पर चलेगा मुकदमा
कोर्ट ने सोमवार को कहा कि IRCTC टेंडर घोटाले की साजिश लालू यादव की जानकारी में रची गई थी, और उनके हस्तक्षेप से ही परिवार को लाभ हुआ. इस फैसले के बाद अब तीनों- लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ मुकदमा चलेगा. हालांकि, आरजेडी नेताओं का कहना है कि यह मामला “राजनीतिक साजिश” है और चुनाव के वक्त इसे तूल देकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है.
