Bihar Election 2025: नीतीश कुमार पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- विधायक दल तय करेगा बिहार का अगला सीएम

Bihar Election 2025: बिहार चुनावी समर में एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा-जदयू दोनों ने अपने सभी उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा. लेकिन, मुख्यमंत्री विधायक दल चुनेगा.

By Abhinandan Pandey | October 17, 2025 12:07 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब एनडीए पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर चुका है. भाजपा और जदयू दोनों ने अपने सभी 101-101 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बार नीतीश कुमार ‘बड़े भाई’ की भूमिका में नहीं हैं, लेकिन एनडीए का चेहरा वही बने हुए हैं. अमित शाह ने साफ कर दिया है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. लेकिन, अगला सीएम विधायक दल तय करेगा.

विधायक दल तय करेगा सीएम कौन होगा- अमित शाह

गुरुवार रात पटना में हुई एनडीए की कोर कमेटी बैठक के बाद शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष रणनीतिकार अमित शाह ने भी इस पर मुहर लगा दी. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा “वर्तमान में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है. नीतीश कुमार पर न सिर्फ भाजपा बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह विधायक दल तय करेगा.”

सीएम नीतीश से मुलाकात करेंगे अमित शाह

अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर हैं. आज वह पटना से सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीएम हाउस जाएंगे. इसके बाद वे छपरा रवाना होंगे, जहां तरैया सीट से भाजपा विधायक जनक सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह ने ली सीटवार रिपोर्ट

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शाह ने गुरुवार देर रात पटना में राज्य स्तरीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सीटवार रिपोर्ट ली गई और प्रचार रणनीति को अंतिम रूप दिया गया. भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने बताया कि शाह ने सभी नेताओं को साफ संदेश दिया है कि गठबंधन पूरी मजबूती के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.

14 नवंबर के बाद तेजस्वी रोजगार खोजेंगे- भाजपा

इस बीच भाजपा ने विपक्षी महागठबंधन पर भी निशाना साधा है. पार्टी नेताओं ने कहा कि 14 नवंबर के बाद जब चुनाव परिणाम आएंगे, तब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव “रोजगार की तलाश में निकलेंग.” भाजपा का कहना है कि जनता विकास बनाम वंशवाद की लड़ाई में नीतीश कुमार को फिर से मौका देगी.

Also Read: Bihar Election 2025: नीतीश ने पुराने साथियों पर जताया भरोसा, JDU के 37 विधायक फिर से मैदान में