सीएम नीतीश से मिले अनंत सिंह, जेल से बाहर आने से बाद पहली मुलाकात, 15 मिनट चली बैठक
CM Nitish: मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम आवास पर लगभग 15 मिनट तक चली इस बैठक के बाद वे बिना मीडिया से बातचीत किए रवाना हो गए. अनंत सिंह पहले ही मोकामा से चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं.
CM Nitish: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम आवास पर लगभग 15 मिनट तक चली इस बैठक के बाद अनंत सिंह बिना मीडिया से बातचीत किए सीधे घर लौट गए. यह बेऊर जेल से रिहा होने के बाद उनकी पहली भेंट थी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उन्होंने मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी बनने की इच्छा जताई है.
अनंत सिंह ने कहा था- नीतीश कुमार फिर बनेंगे सीएम
जेल से बाहर आने के तुरंत बाद अनंत सिंह ने मोकामा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि वे नीतीश कुमार की जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. साथ ही यह भी दावा किया था कि अगर उन्हें तेजस्वी यादव के खिलाफ उतारा गया तो वे उनकी जमानत जब्त करवा देंगे. उन्होंने अनुमान जताया था कि आगामी चुनाव में आरजेडी महज 15 सीटों पर सिमट जाएगी और नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की कमान संभालेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इस वजह से चर्चा में थे अनंत सिंह
पटना हाईकोर्ट ने चर्चित पंचमहला गोलीबारी मामले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को जमानत दे दी है. यह विवाद 22 जनवरी को तब शुरू हुआ जब सोनू और मोनू ने मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया. मुकेश उनके ईंट भट्ठे में मुंशी का काम करता था. उस पर आरोप था कि उसने 68 लाख रुपये का गबन किया है. मुकेश ने मदद के लिए अनंत सिंह से संपर्क किया, जिसके बाद वे समर्थकों के साथ नौरंगा गांव पहुंचे. वहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और गोलीबारी हो गई.
अगले दिन 23 जनवरी को मुकेश के घर पर दोबारा फायरिंग हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोनू को गिरफ्तार कर भागलपुर जेल भेज दिया. इस घटना में अनंत सिंह पर दो मुकदमे दर्ज हुए. उन्होंने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया. एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपील दायर की और वहां से उन्हें जमानत मिल गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अगस्त को होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
