Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के लिए अमित शाह का मास्टरप्लान, बीजेपी नेताओं को दिया स्पेशल टास्क, कार्यकर्ताओं को दिया टारगेट

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को 50 दिनों का टास्क दिया है. बेतिया में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मंदिरों और जीविका दीदियों से संपर्क करें, लाभार्थियों से मिलें और बूथ स्तर तक बैठकों के जरिए संगठन को मजबूत करें.

By Paritosh Shahi | September 27, 2025 3:52 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर BJP ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेतिया में 10 जिलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 50 दिनों का स्पेशल टास्क सौंपा है. उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान के दौरान कार्यकर्ता मंदिरों में जाकर पुजारियों को सम्मानित करें, जीविका दीदियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत करें और दीपावली के समय सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों के साथ बैठक करें.

क्या-क्या निर्देश दिया

अमित शाह ने चंपारण और सारण क्षेत्र के नेताओं से संवाद में बूथ स्तर पर सोशल मीडिया ग्रुप बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर बूथ पर शक्ति केंद्र अध्यक्ष ग्रुप के एडमिन होंगे और इसमें पुजारियों, जीविका दीदियों, सरपंचों सहित अन्य प्रभावशाली लोगों को जोड़ा जाएगा. इस ग्रुप के माध्यम से सरकार की योजनाओं और उनके लाभ से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी.

शाह ने आगे कहा कि बाइक वाले कार्यकर्ता सप्ताह में तीन दिन बूथ क्षेत्रों में राउंड लगाएंगे. कार्यकर्ता समूह में निकलेंगे और लोगों के बीच जाकर भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद और एनडीए जिंदाबाद के नारे लगाएंगे. साथ ही उन्होंने जिला से लेकर बूथ स्तर तक बैठकें करने और तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिया जीत का मंत्र

अमित शाह ने बताया कि अगले चार दिनों में जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाएं. उसके बाद पांच दिनों में जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष मिलकर रणनीति तय करें. इसके बाद चार दिनों में सभी बूथ स्तर तक बैठक करें. अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. शुक्रवार को बेतिया और पटना में उन्होंने बैठकों में हिस्सा लिया. शनिवार सुबह वे समस्तीपुर के सरायरंजन पहुंचे और 10 संगठनात्मक जिलों के कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र दिया.

इसे भी पढ़ें: ये 5 BJP नेता संभालेंगे बिहार के अलग-अलग इलाकों का जिम्मा, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की सूची