टोयोटा ने मई 2023 में इनोवा क्रिस्टा जेडएक्स और वीएक्स किया था लॉन्च, जानें प्राइस, फीचर्स और इंजन के बारे में

इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट में कपनी ने आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है. इस कार में सात एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटली लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दिया गया है.

By KumarVishwat Sen | August 28, 2023 3:02 PM

नई दिल्ली : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (केटीएम) ने मई 2023 में अपनी मशहूर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के नए वेरिएंट्स जेडएक्स और वीएक्स की कीमतों का ऐलान किया था. कंपनी ने एमपीवी के जेडएक्स के सेवन सीटर वेरिएंट की कीमत करीब 25.43 लाख रुपये और वीएक्स वेरिएंट्स की आठ सीटर गाड़ी की कीमत करीब 23.84 लाख रुपये तय की है. इसके अलावा, वीएक्स वेरिएंट की कीमत करीब 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इसकी कीमतों का ऐलान करने के साथ ही दोनों वेरिएंट्स की बुकिंग भी शुरू कर दी थी. इसके लिए ग्राहकों को 50 हजार रुपये की टोकन अमाउंट पर बुकिंग करने की सुविधा प्रदान की गई थी. आइए, जानते हैं कि इनोवा क्रिस्टा के इन दोनों वेरिएंट्स की क्या खासियत है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स

इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट में कपनी ने आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है. इस कार में सात एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटली लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दिया गया है. इसके साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, सेकंड लाइनर सीटों के लिए टच टंबल फंक्शन दिया गया है.

इंजन और परफॉर्मेंस

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल इंजन में आती है. कंपनी ने इस बार में करीब 2.4 लीटर क्षमता का डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 150 पीएस पावर और 343 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Also Read: PHOTO : टोयोटा की फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट में ऐसी क्या है खूबी, विदेश में भी बढ़ रही डिमांड

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की लेटेस्ट अपडेट

कीमतों में बढ़ोतरी : टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसके चलते यह गाड़ी 37,000 रुपये महंगी हो गई है.

प्राइस: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 26.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

वेरिएंट: इनोवा गाड़ी चार वेरिएंट्स जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है.

कलर: इनोवा क्रिस्टा पांच मोनोटोन कलर ऑप्शंस व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटीट्यूड ब्लैक और अवंते गार्डे ब्रॉन्ज में आती है.

सीटिंग केपेसिटी: यह एमपीवी कार 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है.

इंजन स्पेसिफिकेशन: नई इनोवा क्रिस्टा कार में बीएस6 फेज़ 2 और आरडीई एमिशन नॉर्म्स पर अपडेटेड 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है. यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है.

फीचर: इस एमपीवी कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

सेफ्टी: पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है. इस गाड़ी के लोअर वेरिएंट्स जी और जीएक्स में हैलोजन हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, तीन एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कंपेरिजन: यह गाड़ी महिंद्रा मराजो और किआ कैरेंस के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है, जबकि किया कार्निवल की तुलना में यह एक ज्यादा सस्ता विकल्प है.

Next Article

Exit mobile version