Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer एडिशन हुआ लॉन्च, बजट रेंज में क्या यह बन सकता है बेस्ट, जानें

Tecno Spark 10 Pro मून एक्सप्लोरर एडिशन का डिज़ाइन कुछ हद तक इस साल मई के महीने में रिलीज़ हुए मैजिक स्किन एडिशन जैसा है. फोन के पिछले हिस्से में दो अलग-अलग कलर हैं . ऊपरी हिस्सा वाइट है और बाकी हिस्सा ब्लैक है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 8, 2023 1:50 PM

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition Launched: स्मार्टफोन निर्माता कपय टेक्नो ने भारत में अपने लेटेस्ट स्पार्क 10 प्रो मून एक्स्प्लोरर एडिशन को लॉन्च कर दिया है. बता दें कंपनी ने 10 प्रो स्मार्टफोन को पहली बार दुनिया के सामने इसी साल पेश किया गया था. लेकिन अब कंपनी ने इसे स्पेशल मून एक्स्प्लोरर एडिशन में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन लॉन्च पर बात करते हुए कंपनी ने बताया कि यह एडिशन ISRO द्वारा लॉन्च किये गए Chandrayaan-3 के चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग को समर्पित किया गया है. जानकारी के लिए बता दें टेक्नो स्पार्क 10 प्रो मून एक्स्प्लोरर एडिशन में अब आपको डुअल टोन लेदर फिनिश देखने को मिल जाती है, जबकि इसके नॉर्मल Spark 10 Pro वेरिएंट में आपको ग्लास पैनल देखने को मिल जाता है. अगर आप इस स्पेशल वेरिएंट को खरिदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें इस स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपये से कम है लेकिन, इसमें फीचर्स आपको काफी कमाल के मिल जाते हैं. इस प्राइस रेंज में यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए इस स्मार्टफोन के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition में क्या है खास

Tecno Spark 10 Pro मून एक्सप्लोरर एडिशन का डिज़ाइन कुछ हद तक इस साल मई के महीने में रिलीज़ हुए मैजिक स्किन एडिशन जैसा है. फोन के पिछले हिस्से में दो अलग-अलग कलर हैं . ऊपरी हिस्सा वाइट है और बाकी हिस्सा ब्लैक है. कुछ अन्य स्मार्टफोन्स के विपरीत, इसमें कैमरा बम्प बाहर की ओर चिपका हुआ नहीं है. इसमें ग्लास बैक और चिकनी रेत जैसी फिनिश के साथ एक चिकना और आधुनिक लुक है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पीठ के काले भाग पर तिरछी धारियां दिखाई देंगी. फोन में चौकोर आकार और किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition Specifications

अगर आप Tecno के इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इसके स्पेस शीट पर एक नजर जरूर डाल लें. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.1-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया है और यह 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में आपको सेंट्रली-अलाइंड पंच-होल कटआउट देखने को मिल जाता है. फोटोग्राफी लवर्स को बता दें इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो AI लेंस द्वारा पूरक है, जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में शानदार 32MP का शूटर दिया गया है. आंतरिक रूप से अगर देखा जाए तो बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट दिया गया है. यह चिपसेट कुशल मल्टीटास्किंग के लिए एक 8GB रैम और एडिशनल 8GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है. यूजर्स 128GB की इंटरनल मेमोरी के साथ पर्याप्त स्टोरेज का आनंद ले सकते हैं. अगर आप पूरे दिन अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition Price and Availability

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल को 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 7 सितम्बर से शुरू की गयी है वहीं, पार्टनर्ड ऑफलाइन स्टोर्स पर इसकी बिक्री 15 सितम्बर से शुरू की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version