Blue Tick के लिए सब्सक्राइब करने पर ये सुविधाएं भी देगा Twitter

Twitter Blue Service Subscription - ट्विटर ब्लू टिक सर्विस भारत में 900 रुपये प्रति महीने की कीमत पर लॉन्च की गई है. ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने पर ब्लू टिक के अलावा, आपको क्या-क्या मिलेगा? आइए जानें-

By Rajeev Kumar | February 10, 2023 12:17 PM
undefined
Blue tick के लिए सब्सक्राइब करने पर ये सुविधाएं भी देगा twitter 8

Twitter Blue Service Subscription

ट्विटर ब्लू टिक सर्विस भारत में 900 रुपये प्रति महीने की कीमत पर लॉन्च की गई है. ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने पर ब्लू टिक के अलावा, आपको क्या-क्या मिलेगा? आइए जानें-

Blue tick के लिए सब्सक्राइब करने पर ये सुविधाएं भी देगा twitter 9

Twitter Blue Benefits

एलन मस्क की माइक्रो-ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस को सब्सक्राइब कर आप ट्विटर पर अपने अकाउंट पर ब्लू टिक बैज पा सकते हैं. ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने पर ब्लू टिक के साथ और क्या-क्या मिलेगा, आइए जानें-

Blue tick के लिए सब्सक्राइब करने पर ये सुविधाएं भी देगा twitter 10

Edit Tweet

ट्विटर ब्लू के साथ ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए टाइम लिमिट 30 मिनट की होगी. आप कोई ट्वीट करने के बाद 30 मिनट तक उसे एडिट कर सकेंगे. इसमें आप अपडेट कर सकते हैं, किसी को टैग कर सकते हैं या मीडिया अटैच कर सकते हैं. वैसे, यहां ट्वीट पर एडिट का लेबल लग जाएगा.

Blue tick के लिए सब्सक्राइब करने पर ये सुविधाएं भी देगा twitter 11

UnDo Tweet

ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब करनेवालों को अनडू ट्वीट का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. आप ट्वीट करते हैं, लेकिन बाद में महसूस होता है ट्वीट के किसी शब्द में गलती हो गई है, तो ट्विटर ब्लू इसे ठीक करने में आपकी मदद कर सकता है. आप किसी ट्वीट पर जब सेंड बटन दबाते हैं, तो आपके पास ट्वीट को अनडू करने और इसे एडिट करने के लिए कुछ सेकंड का समय मिलता है.

Blue tick के लिए सब्सक्राइब करने पर ये सुविधाएं भी देगा twitter 12

Upload Share Long HD Videos

ट्विटर ब्लू सर्विस सब्सक्राइब करने पर आपको 1080p या Full HD क्वालिटी में वीडियो अपलोड करने की सुविधा मिलती है. कंपनी आपको लंबे वीडियो पोस्ट करने का भी ऑप्शन देगी. यही नहीं, यूजर्स प्रोफाइल फोटो के साथ NFT भी सेट कर सकते हैं.

Blue tick के लिए सब्सक्राइब करने पर ये सुविधाएं भी देगा twitter 13

Top Articles

ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को टॉप आर्टिकल्स की भी सुविधा मिलती है. यह यूजर के नेटवर्क में सबसे ज्यादा शेयर किये जाने वाले आर्टिकल्स का शॉर्टकट है. इस फीचर से ऑटोमैटिकली सबसे से ज्यादा शेयर किये जानेवाले आर्टिकल को लिस्ट किया जाता है.

Blue tick के लिए सब्सक्राइब करने पर ये सुविधाएं भी देगा twitter 14

Bookmark Folders

ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब करने पर आपको बुकमार्क फोल्डर मिलेगा. इसमें किसी ट्वीट को बुकमार्क कर फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं. इससे आप अनलिमिटेड बुकमार्क या बुकमार्क फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं. इससे आपके ट्वीट्स ज्यादा ऑर्गनाइज्ड होंगे. आप पॉलिटिकल वाले को अलग फोल्डर में, तो फनी ट्वीट्स को अलग फोल्डर में सेव करके रख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version