New Year में महंगी हो जाएंगी Tata Motors, Ducati की गाड़ियां

टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को दूर करने के लिए जनवरी से अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. डुकाटी ने भी कहा कि वह अगले महीने से वाहनों के दाम बढ़ाएगी.

By Agency | December 11, 2021 8:21 PM

New Year 2022: टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह कच्चे माल की बढ़ती लागत के असर को दूर करने के लिए जनवरी से अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. महंगी मोटरसाइकिल बनाने वाली डुकाटी ने भी कहा कि वह अगले महीने से वाहनों के दाम बढ़ाएगी.

टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई (पीवीबीयू) के अध्यक्ष शैलेष चंद्र ने कहा, कच्चा माल, सामान समेत अन्य वस्तुओं की लागत लगातार बढ़ रही है. कंपनी को बढ़ती लागत के असर को कम करने के लिए जनवरी 2022 से यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है.

कीमतों में कितनी वृद्धि की जाएगी, इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई. दूसरी ओर, डुकाटी ने कहा कि मोटरसाइकिल के सभी प्रकार के मॉडल की कीमतें एक जनवरी 2022 से बढ़ायी जाएंगी. उसने कहा कि संशोधित कीमतें सभी मॉडल पर लागू होंगी.

Also Read: Maruti से लेकर Mercedes की कार New Year से होगी महंगी, Tata और Honda ने भी कर ली दाम बढ़ाने की तैयारी

Next Article

Exit mobile version