Maverick 440 से लेकर Jawa 42 तक मात्र 2 लाख रुपये के भीतर मिलती हैं ये 5 पावरफुल बाइक

Top 5 Powerful Motorcycles from Starting Price 2 Lakh: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी बड़ा हो चुका है, खास तौर पर टू-व्हीलर मार्केट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं मगर आज हम बात करेंगे 200 से 300cc वाली बाइक्स के बारे में जिनकी कीमत मात्र 2 लाख के रूपये के भीतर है.

By Abhishek Anand | March 13, 2024 6:10 PM

Hero karizma XMR

Maverick 440 से लेकर jawa 42 तक मात्र 2 लाख रुपये के भीतर मिलती हैं ये 5 पावरफुल बाइक 6

Top 5 Powerful Motorcycles from Starting Price 2 Lakh: हम सबसे पहले बात करेंगे Hero karizma XMR की. 2023 में Hero karizma XMR के रूप में दोबारा लॉन्च हुई. बात करें इसकी कीमत कि तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 1.80 लाख रुपये है, करिज्मा एक्सएमआर में 210 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 25.15 बीएचपी और 20.4 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.

Also Read: Car Offers: Volkswagen का धमाकेदार मार्च डिस्काउंट ऑफर, 3.4 लाख तक की छूट

Bajaj Dominar 250

Maverick 440 से लेकर jawa 42 तक मात्र 2 लाख रुपये के भीतर मिलती हैं ये 5 पावरफुल बाइक 7

इसके बाद हम बात करेंगे Bajaj Dominar 250 की . डोमिनार 250 ने क्वार्टर-लीटर केटीएम रेंज से अपना पावरट्रेन लिया है, अगर इसके प्राइस की बात करें तो 1.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, 249cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन 26.63 bhp और 23.5 Nm टॉर्क पैदा करता है.

Hero Maverick 440

Maverick 440 से लेकर jawa 42 तक मात्र 2 लाख रुपये के भीतर मिलती हैं ये 5 पावरफुल बाइक 8

इस लिस्ट में तीसरा नाम Hero Maverick 440 का आता है, इस 440cc की बाइक में सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 2 लाख रुपये के बजट के तहत अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्लेसमेंट है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स सके साथ जोड़ा गया है. इसका इंजन 27 बीएचपी का आउटपुट और 36 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इसका बेस प्राइस 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

Jawa 42

Maverick 440 से लेकर jawa 42 तक मात्र 2 लाख रुपये के भीतर मिलती हैं ये 5 पावरफुल बाइक 9

Jawa 42 ने लॉन्च होते ही काफी सुर्खियां बटोरीं खास तौर पर अपने लुक को लेकर. जावा 42 एक रेट्रो बाइक है जिसे 293 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाता है. 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर यह मोटर 27 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसकी शुरुआती कीमत 1.96 लाख रुपये है.

Suzuki Gixxer/Gixer SF 250

Maverick 440 से लेकर jawa 42 तक मात्र 2 लाख रुपये के भीतर मिलती हैं ये 5 पावरफुल बाइक 10

अगली बाइक सुजुकी Suzuki Gixxer/Gixer SF 250 हैं . 250cc Gixxer को दो रूपों में पेश करती है- नेकेड और फेयर्ड (SF),. दोनों बाइक्स में समान मैकेनिकल फीचर्स हैं, जो 249cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित हैं जो 26.13 bhp और 22.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. जिनकी कीमत क्रमशः 1.89 लाख रुपये और 1.94 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है.

Also Read: चार नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में Mahindra, नाम को कराया ट्रेडमार्क

Next Article

Exit mobile version