Grand Vitara: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki की एंट्री, मिलेगी 28kmpl की माइलेज

मारुति सुजुकी कंपनी ने इसे एक मल्टी डाइमेंशनल एसयूवी बताया है, जो हर तरह की सड़क पर चलने में सक्षम है. यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 4:10 PM

Maruti Suzuki ने अपनी नयी कार Grand Vitara के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग 11,000 रुपये से शुरू हो गई है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह कार कंपनी के लाइनअप में एस-क्रॉस को रिप्लेस करेगी. ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा अगस्त में होने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा पर से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस कार की ग्लोबल अनवीलिंग की है.

All New Maruti Suzuki Grand Vitara Mileage

टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर आधारित यह कार हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली है, जिसकी मदद से यह एक बेहतर माइलेज देने वाली कार है. यह 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 27.97 किमी (लगभग 28 किमी प्रति लीटर) का माइलेज देगी. कंपनी ने इसे एक मल्टी डाइमेंशनल एसयूवी बताया है, जो हर तरह की सड़क पर चलने में सक्षम है. यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है. ग्रैंड विटारा के लुक्स की बात करें, तो इसमें मस्कुलर बोनट स्ट्रक्चर, वाइड सेंट्रल एयर एनटेक, स्पोर्टी फॉग लैंप हाउसिंग, नये डिजाइन के 17 इंच के एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: New Alto 800: बोल्ड लुक और नये फीचर्स के साथ नये कलेवर में आ रही मारुति ऑल्टो

All New Maruti Suzuki Grand Vitara Engine Specifications

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कंपनी की दूसरी ऐसी एसयूवी होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आयेगी. इससे पहले कंपनी ने नयी ब्रेजा में सनरूफ दिया था. ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ के अलावा एक 360-डिग्री कैमरा मिलेगा. इससे ड्राइवर को कार चलाने में सहूलियत होती है. कंपनी ने नयी बलेनो और ब्रेजा की तरह इसमें भी हेडअप डिस्प्ले दिया है. इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर का फोर सिलिंडर के15 सी माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 103 पीएस की पावर और 4400 आरपीएम पर 135 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर मिलता है.

All New Maruti Suzuki Grand Vitara Price

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग बीते 11 जुलाई से ही शुरू कर चुकी है. मारुति की इस नयी एसयूवी ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. ग्रैंड विटारा की अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी क्लीनर पावरट्रेन साझा करेगी, जिसने पहले इसी तरह की टेक्नोलॉजी के साथ अर्बन क्रूजर हाइडर एसयूवी पेश की थी. यह कार भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में किया सेल्टॉस, ह्युंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.

Also Read: Maruti Suzuki की यह रणनीति बाकी कंपनियों के पसीने छुड़ा देगी, SUV के साथ छोटी कारों पर भी फोकस

Next Article

Exit mobile version