13.66 लाख रुपये में Mahindra XUV 7XO ने मारी धमाकेदार एंट्री, फीचर्स ऐसे कि एक नजर में आ जाएगा पसंद

Mahindra XUV 7XO Launch: महिंद्रा ने अपनी नयी SUV XUV 7XO आज भारत में लॉन्च कर दी है, जिसे कंपनी ने XUV700 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया है. इस नये मॉडल में अपडेटेड स्टाइलिंग, बेहतर केबिन टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ऐसे में यहां जानिए इसकी कीमत.

By Shivani Shah | January 6, 2026 7:16 AM

Mahindra XUV 7XO Launch: महिंद्रा ने आज अपनी XUV700 का अपडेटेड वर्जन XUV 7XO फाइनली भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नये हाई-टेक अपडेटेड मॉडल के पेट्रोल रेंज की शुरुआती कीमत 13.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डीजल रेंज के लिए 14.96 लाख रुपये कंपनी ने पहले 40 हजार ग्राहकों के लिए रखी है. महिंद्रा XUV 7XO, असल में XUV700 का मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वर्जन है, जो अपडेटेड एक्सटीरियर डिजाइन, नये इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं इस

महिंद्रा XUV 7XO के वेरिएंट्स और कीमत

महिंद्रा XUV 7XO में 6 वेरिएंट ऑप्शंस मिलेंगे, जिसमें AX, AX3, AX5, AX7, AX7T और AX7L शामिल है. ऐसे में पेट्रोल मैनुअल में AX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख रुपये, AX3 वेरिएंट की कीमत 16.02 लाख रुपये, AX5 वेरिएंट की कीमत 17.52 लाख रुपये और AX7 वेरिएंट की कीमत 18.48 लाख रुपये है. वहीं, डीजल मैनुअल में AX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.96 लाख रुपये, AX3 वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये, AX5 वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये और AX7 वेरिएंट की कीमत 18.95 लाख रुपये, AX7T वेरिएंट की कीमत 20.99 रुपये और AX7L वेरिएंट की कीमत 22.47 लाख रुपये है.

महिंद्रा ने ऐलान किया है कि सबसे पहले AX7, AX7T और AX7L वेरिएंट की डिलीवरी शुरू होगी. वहीं, AX, AX3 और AX5 वेरिएंट्स की डिलीवरी अप्रैल 2026 से शुरू की जाएगी.

महिंद्रा XUV 7XO में होगा स्टाइलिश एक्सटीरियर

Mahindra XUV700 का डिजाइन देखकर साफ लगता है कि कंपनी ने इस SUV में सिर्फ अपडेट नहीं, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर दिया है. इसके एक्सटीरियर में महिंद्रा के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट्स से लिए गए एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है. आगे की तरफ शार्प कट्स, स्लीक LED हेडलाइट्स और बूमरैंग-स्टाइल DRLs इसे सड़क पर अलग ही पहचान देंगे. वहीं, नया ग्रिल डिजाइन इसे और ज्यादा अग्रेसिव बनाता है. वहीं, साइड से यह SUV अपने पुराने मजबूत डीएनए को बरकरार रखती है, लेकिन नए अलॉय व्हील्स इसे मॉडर्न टच देते हैं. पीछे की ओर फुल-लेंथ LED टेललाइट, ज्योमैट्रिक डिजाइन और अपडेटेड बंपर मिलकर इसे एक फ्यूचर-रेडी SUV का लुक देते हैं.

महिंद्रा XUV 7XO में होगा प्रीमियम इंटीरियर

Mahindra XUV 7XO का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम, फ्यूचरिस्टिक और लग्जरी फील देगा. पैनोरमिक सनरूफ के साथ खुला-खुला केबिन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और Boss Mode के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट सफर को बेहद आरामदायक बना देगी. वायरलेस फोन चार्जिंग और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल रोजमर्रा की ड्राइव को और आसान बनाते हैं, जबकि 16-स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट हर सफर को थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस देता है. इसमें 12.3-इंच की तीन हाई-डेफिनिशन और रिस्पॉन्सिव डिस्प्ले दिया गया है. बता दें महिंद्रा XUV 7XO को भारत में Alexa और ChatGPT के पहले इंटीग्रेशन के तौर पर पेश किया गया है. इस फंक्शनैलिटी के साथ, यह SUV ज्यादा सहज इन-कार एक्सपीरियंस के लिए स्मार्ट हैंड्स-फ़्री कम्युनिकेशन को सक्षम बनाने का लक्ष्य रखती है.

महिंद्रा XUV 7XO में इंजन ऑप्शन

इंजन की बात करें तो, महिंद्रा ने XUV700 वाले मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन को ही रखा है. इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 200bhp पावर जेनरेट करता है और 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 185bhp तक पावर देता है. ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी पहले जैसे ही हैं, दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध हैं. डीजल लेने वाले ग्राहक कुछ खास वेरिएंट में AWD सिस्टम भी चुन सकते हैं.

सेफ्टी में भी अव्वल

सिर्फ टेक्नोलॉजी ही नहीं, बल्कि सेफ्टी के मामले में भी महिंद्रा XUV 700 अव्वल है. इसमें Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें Adaptive Cruise Control, Lane Keeping Assist और Autonomous Emergency Braking जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जहां पुरानी XUV700 को Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है, वहीं महिंद्रा का दावा है कि नई XUV 7XO को भी Bharat NCAP के समान उच्च सेफ्टी स्टैंडर्ड पर तैयार किया गया है. यानी यह SUV सिर्फ स्मार्ट ही नहीं, बल्कि सुरक्षा में भी पूरी तरह भरोसेमंद है.

यह भी पढ़ें: 10.99 लाख रुपये में Kia Seltos ने मारी एंट्री, डिजाइन और फीचर्स में Tata Sierra को दे रहा सीधी टक्कर

यह भी पढ़ें: Thar Roxx बनाम Jimny बनाम Gurkha 5-डोर: असली ऑफ-रोडर कौन, फैमिली के लिए कौन परफेक्ट?