Mahindra XUV 7XO Launch: आज आ रहा XUV700 का सक्सेसर, स्टाइल, फीचर्स और पावर का है परफेक्ट कॉम्बो
Mahindra XUV 7XO Launch Today: चार साल बाद महिंद्रा अपनी XUV 700 के सक्सेसर XUV 7XO को आज 5 जनवरी को लॉन्च करने वाली है. जानिए इस मॉडल के एकटीरियर डिजाइन से लेकर इंटीरियर, फीचर्स और इंजन ऑप्शन के बारे में सबकुछ.
Mahindra XUV 7XO Launch Today: इंडियन ऑटो मार्केट में आज महिंद्रा कंपनी तहलका मचाने वाली है. क्योंकि, आज मार्केट में महिंद्रा की मोस्ट-अवेटेड मॉडल Mahindra XUV 7XO लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले ही यह मॉडल काफी पॉपुलर हो गया है. दरअसल, महिंद्रा अपने Mahindra XUV700 को लॉन्च करने लगभग साढ़े चार साल बाद आज इसके सक्सेसर SUV XUV7XO को लॉन्च करने वाली है. ऐसे तो कंपनी का यह नया मॉडल Mahindra XUV 7XO, XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन है, लेकिन इसे नये मॉडल को कंपनी कई अपग्रेडस के साथ लेकर आ रही है. वहीं, इसकी प्री-बुकिंग 15 दिसंबर, 2025 से ही शुरू हो गई थी, जबकि यह आज ऑफिशियली लॉन्च होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं लॉन्च से पहले इस नये मॉडल से जुड़े सारे डिटेल्स.
महिंद्रा XUV 7XO में होगा स्टाइलिश एक्सटीरियर
Mahindra XUV700 की पहचान को बनाए रखते हुए XUV 7XO कई स्टाइल अपडेट्स के साथ आ रहा है. XUV 7XO का बाहरी डिजाइन पहले से ज्यादा स्टाइलिश होने वाला है. XUV700 के मुकाबले XUV 7XO के एक्सटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव सामने दिखेगा. मॉडल के मेन ग्रिल को कंपनी ने रीडिजाइन किया है, जिसके दोनों ओर स्टाइलिश वर्टिकल एलिमेंट्स दिए गए हैं और बीच में ‘Twin Peaks’ लोगो नजर आ रहा है. कॉर्नर पर नये हेडलैंप क्लस्टर दिए गए हैं, जिनमें स्लीकर LED DRL एलिमेंट के साथ ट्विन-पॉड सेटअप होगा, जबकि फ्रंट फेशिया के निचले हिस्से में एक स्कल्प्टेड फ्रंट बंपर और एक रिवाइज्ड एयर डैम होगा, जो इसे और ज्यादा एग्रेसिव लुक देंगे. इसके अलावा, साइड से SUV का स्टांस पहले जैसा स्ट्रॉन्ग रहेगा, लेकिन नये डिजाइन के अलॉय व्हील्स इसे प्रीमियम टच देंगे. वहीं, पीछे की ओर XUV 7XO में नये LED टेल-लैंप्स, रिवाइज्ड टेलगेट और रिडिजाइन किया गया रियर बंपर मिलेगा. ये बदलाव SUV को ज्यादा मॉडर्न और अपडेटेड फील देंगे.
महिंद्रा XUV 7XO में होगा प्रीमियम इंटीरियर
Mahindra XUV 7XO का इंटीरियर पहले से ज्यादा प्रीमियम, फ्यूचरिस्टिक और लग्जरी फील देने वाला है. इस मॉडल के इंटीरियर में सॉफ्ट-टच मटीरियल और ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट मिलने वाला है, जिससे केबिन का लुक और फील काफी अपमार्केट लगेगा. टैन और ब्लैक कलर थीम के साथ मिनिमलिस्टिक डैशबोर्ड डिजाइन इसे एक क्लासी अपील देंगे. इस SUV की सबसे बड़ी खासियत इसका ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट होने वाला है. इसमें 12.3-इंच की तीन हाई-डेफिनिशन और रिस्पॉन्सिव डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. फ्रंट पैसेंजर सीट में ‘बॉसमोड’ दिया गया है, जिससे पीछे बैठने वालों को ज्यादा लेगरूम मिलेगा. XUV 7XO में ब्रांड का नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जिसके बीच में ‘ट्विन पीक्स’ लोगो और पियानो-ब्लैक फिनिश और टैन-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ डैशबोर्ड बेहद मॉडर्न लगेगा. फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, सराउंड-व्यू कैमरा और लेवल-2 ADAS शामिल होंगे.
महिंद्रा XUV 7XO में इंजन ऑप्शन
Mahindra XUV 7XO में इंजन ऑप्शन्स XUV 700 वाले ही मिलेंगे. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन स्मूद ड्राइविंग के साथ-साथ तेज रफ्तार पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए भी बेहतरीन साबित होगा. वहीं, डीजल ऑप्शन में XUV 7XO में 2.2-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा, जो 185hp तक की पावर और 450Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन की बात करें, तो SUV में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे, जिससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस पावरफुल और आरामदायक दोनों रहेगा.
क्या हो सकती है कीमत?
XUV700 के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.60 लाख रुपये और टॉप-स्पेक XUV700 की कीमत 23.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऐसे में नयी महिंद्रा XUV 7XO की कीमत भी करीब 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 10.99 लाख रुपये में Kia Seltos ने मारी एंट्री, डिजाइन और फीचर्स में Tata Sierra को दे रहा सीधी टक्कर
यह भी पढ़ें: Thar Roxx बनाम Jimny बनाम Gurkha 5-डोर: असली ऑफ-रोडर कौन, फैमिली के लिए कौन परफेक्ट?
