Mahindra XUV 400 इस दिन होगी भारत में लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर

Mahindra XUV 400 कंपनी की तरफ से आने वाली एक इलेक्ट्रिक कार है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को भारत में 8 सितम्बर के दिन भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. यह इलेक्ट्रिक कार काफी हद तक दिखने में XUV 300 की तरह ही होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 1:40 PM

Mahindra XUV 400: महिंद्रा ने कुछ ही दिनों पहले एक इवेंट के दौरान अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार्स को दुनिया के सामने शोकेस किया था. हाल ही में कंपनी की इलेक्ट्रिक कार XUV 400 को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया. बता दें Mahindra अपनी इस कार को 8 सितम्बर के दिन भारत में लॉन्च करने वाली है. यह इलेक्ट्रिक कार काफी हद तक दिखने में XUV 300 की तरह ही होने वाली है. Mahindra ने इस कार से जुड़ा एक टीजर भी हाल ही में जारी किया है. इस स्टोरी में हम आपको Mahindra XUV 400 से जुड़ी सभी बातें डीटेल से बताने वाले हैं.

टीजर में सामने आयी ये डीटेल्स

कंपनी की तरफ से जारी किये गए टीजर में इस कार से जुड़ी कई चीजें सामने आयी. टीजर से पता चलता है कि इस कार में खूबसूरत हेडलाइट डिजाइन, ट्विन पीक लोग जैसे स्टाइल एलिमेंट्स सामने आये. टीजर से पता चलता है कि यह कार लम्बाई में 4 मीटर से ज्यादा लम्बी होने वाली है जिसकी वजह से इसे सब 4 मीटर टैक्स ब्रैकेट में नहीं रखा जाने वाला है. ये कार दिखने में भले ही XUV 300 की तरह हो लेकिन डायमेंशन में उससे ज्यादा ही होगी.

XUV 400 में होंगे ये फीचर्स

XUV 400 में कंपनी ने क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल दिया है. इस कार के फ्रंट में ही आपको महिंद्रा के नये ट्विन पीक लोगो भी दिखाई देने वाले हैं. XUV 400 के फ्रंट में खूबसूरत हेडलाइट डिजाइन के साथ ही LED DRLs भी दिए गए हैं. अगर हम इस कार के रियर पर नजर डालते हैं तो इसका रियर दिखने में काफी हद तक SsangYong Tivoli की ही तरह लग सकता है. इस कार में भी आपको रैप्ड अराउंड टेल लैम्प्स देखने को मिलने वाले हैं. XUV 400 के इंटीरियर की बात करें तो इस कार में आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6 एयरबैग्स और ABS विद EBD जैसे फीचर्स दिए जाने वाले हैं.

XUV 400 Motor

Mahindra की XUV 400 में कंपनी ने 40Kwh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. यह बैटरी सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है. बता दें इस कार का मोटर 130bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और यह फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. इस कार को कंपनी 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है. भारत में लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Tata Nexon EV, Hyundai Kona Electric और MG ZS EV से होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version