Independence Day पर Mahindra ने अनवील की Vision Series: जानिए Vision S, X, T और SXT की खूबियां

Mahindra Vision Series: स्वतंत्रता दिवस पर महिंद्रा ने पेश की 4 नई कॉन्सेप्ट SUV - जानें विजन S, T, X और SXT के फीचर्स, लॉन्च टाइमलाइन और डिजाइन डिटेल्स

By Rajeev Kumar | August 15, 2025 11:06 PM

Mahindra Vision S Vision T Vision X Vision STX: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) पर मुंबई में आयोजित एक खास इवेंट में अपनी चार नई कॉन्सेप्ट कारें (Mahindra Vision Series) पेश कीं. ये कारें हैं- महिंद्रा विजन S, विजन T, विजन X और विजन SXT. सभी मॉडल्स को महिंद्रा के नए मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म NU_IQ पर डिजाइन किया गया है, जो पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करता है.

Mahindra Vision S: विजन S – अग्रेसिव लुक वाली कॉम्पैक्ट SUV

Independence day पर mahindra ने अनवील की vision series: जानिए vision s, x, t और sxt की खूबियां 9
Independence day पर mahindra ने अनवील की vision series: जानिए vision s, x, t और sxt की खूबियां 10

महिंद्रा विजन S एक 4 मीटर लंबी कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें बॉक्सी डिजाइन, 19-इंच स्टार अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल और कैमरा बेस्ड ORVMs दिए गए हैं. इसका इंटीरियर हाई-टेक टचस्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ से लैस है. यह 2027 तक Scorpio फैमिली में शामिल हो सकती है.

Mahindra Vision T: विजन T – थार का अगला जनरेशन ऑफ-रोड बीस्ट

Independence day पर mahindra ने अनवील की vision series: जानिए vision s, x, t और sxt की खूबियां 11
Independence day पर mahindra ने अनवील की vision series: जानिए vision s, x, t और sxt की खूबियां 12

विजन T को थार के एडवांस वर्जन के रूप में पेश किया गया है. इसमें 227mm ग्राउंड क्लियरेंस, 28° ऑफ-रोड एंगल और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स हैं. यह SUV इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी तैयार की जा रही है.

Mahindra Vision X: विजन X – अर्बन क्रॉसओवर स्टाइल

Independence day पर mahindra ने अनवील की vision series: जानिए vision s, x, t और sxt की खूबियां 13
Independence day पर mahindra ने अनवील की vision series: जानिए vision s, x, t और sxt की खूबियां 14

विजन X को स्पोर्टी क्रॉसओवर लुक दिया गया है. इसमें 2,665mm व्हीलबेस, थ्री-टोन डैशबोर्ड और बड़ी डिजिटल स्क्रीन मिलती है. यह सब-4 मीटर SUV 2027 तक भारतीय और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकती है.

Mahindra Vision X: विजन SXT – रग्ड पिकअप स्टाइल SUV

Independence day पर mahindra ने अनवील की vision series: जानिए vision s, x, t और sxt की खूबियां 15
Independence day पर mahindra ने अनवील की vision series: जानिए vision s, x, t और sxt की खूबियां 16

महिंद्रा विजन SXT को पिकअप स्टाइल में डिजाइन किया गया है. इसमें फ्लैटबेड रियर, मेटैलिक स्किड प्लेट और लंबी वर्टिकल टचस्क्रीन दी गई है. इसका प्रोडक्शन 2030 तक शुरू होने की संभावना है.

Mahindra ने लॉन्च किया NU IQ प्लैटफॉर्म, अब बदलेगा कॉम्पैक्ट SUVs का गेम

लाल किले पर 60 साल पुरानी कार ने खींचा सबका ध्यान, इसकी कहानी दिलचस्प है