Mahindra Scorpio N का ऑटोमैटिक 4 व्हील ड्राइव अपने अन्य वैरिएंट्स से होगा दमदार, लीक हुई डीटेल्स

महिंद्रा ने अपने Scorpio N को जून 27 को भारत में लॉन्च कर दिया था. इस कार को कंपनी ने पहले मैन्युअल रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 10:21 AM

Mahindra Scorpio N Automatic Varient Details Leak: महिंद्रा ने अपने Scorpio N को जून 27 को भारत में लॉन्च कर दिया था. इस कार को कंपनी ने पहले मैन्युअल रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था. लेकिन अब इसके ऑटोमैटिक 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार से जुड़ी कुछ डीटेल्स सामने आयी है. कंपनी आने वाले इस कार की कीमतों का खुलासा 21 जुलाई को करने वाली है. चलिये Scorpio N के ऑटोमैटिक 4 व्हील ड्राइव से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Scorpio N ऑटोमैटिक 4 व्हील ड्राइव इंजन

Scorpio N पेट्रोल ऑटोमैटिक को Z4, Z8 और Z8 L ट्रिम्स में पेश किया जाने वाला है. टॉप स्पेक Z8 L वेरिएंट में 6 सीट का ऑप्शन भी दिया जाने वाला है, जबकि आखरी दो वेरिएंट को 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किए जाएंगे. अगर हम इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको Z4, Z6, Z8 और Z8 L वेरिएंट मुहैय्या कराया जाएगा. 4 व्हील ड्राइव केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. यह Z4 4 व्हील ड्राइव मैन्युअल ट्रांसमिशन, Z8 4 व्हील ड्राइव मैन्युअल ट्रांसमिशन और Z8 L 4 व्हील ड्राइव मैन्युअल ट्रांसमिशन, Z8 4 व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और Z8 L 4 व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगा.

Mahindra Scorpio N ऑटोमैटिक इंजन ऑप्शंस

Scorpio N का 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 198bhp की पावर और 380nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. अगर इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसका 2.2L डीजल इंजन 173bhp की पावर और 400nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

Mahindra Scorpio N ऑटोमैटिक 4 व्हील ड्राइव कीमत

फिलहाल महिंद्रा ने इस गाड़ी के कीमतों का खुलासा नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि इस गाडी के इंटीरियर या फिर फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किये जाएंगे. कंपनी सिर्फ इसके ट्रांसमिशन और इंजन में बदलाव करने वाली है. अगर आप अपने लिए Scorpio N को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट के लिए रुकने की सलाह देंगे.

Next Article

Exit mobile version