Hero MotoCorp ने 2026 के लिए Hero Splendor Plus की कीमतें थोड़ी बढ़ा दी हैं. इस बार लगभग सभी वेरिएंट्स चाहे वो स्टैंडर्ड Splendor Plus हो, i3S हो या फिर Xtec, सबकी कीमत में हल्का सा इजाफा हुआ है. बस 125 Million Edition को इसमें छूट मिली है. उसकी कीमत पहले जैसी ही रखी गई है. वैसे बढ़ोतरी इतनी ज्यादा नहीं है, खासकर जब Splendor Plus को आज भी भारत की सबसे भरोसेमंद और पॉपुलर कम्यूटर बाइकों में गिना जाता है.
2026 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ज्यादातर शहरों में करीब 70 हजार रुपये के आसपास से शुरू हो रही है. मतलब जेब पर बहुत भारी तो नहीं पड़ेगा, लेकिन जब हर दोपहिया वाहन महंगा होता जा रहा है, तो एक सवाल अपने आप सामने आता है कि क्या Splendor Plus आज भी खरीदने के लिए एक सही और समझदारी भरा ऑप्शन है? अगर आपके मन में भी ये सवाल दौड़ रहा है, तो आइए जानते हैं इसका जवाब.
Hero Splendor Plus की नई कीमतें (2026)
2026 के लिए Hero MotoCorp ने Splendor Plus के लगभग सभी वैरिएंट्स की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी कर दी है. इसमें बेस मॉडल वाला ड्रम ब्रेक OBD2B वर्जन हो या फिर Xtec वर्जन दोनों शामिल हैं. अगर आप एक भरोसेमंद और रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली Hero Splendor Plus लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपकी सुविधा के लिए हमनें नीचे इसकी नई और अपडेटेड प्राइस लिस्ट बताई है.
| Hero Splendor Plus वेरिएंट | नई कीमत | पुरानी कीमत | कीमत में अंतर |
|---|---|---|---|
| Splendor+ Drum Brake OBD2B | ₹74,152 | ₹73,902 | ₹250 |
| Splendor+ i3S | ₹75,305 | ₹75,055 | ₹250 |
| Splendor+ Special Editions OBD2B | ₹75,305 | ₹75,055 | ₹250 |
| Splendor+ 125 Million Edition | ₹76,437 | ₹76,437 | 0 |
खरीदने से पहले आपको बता दें कि ऊपर जो कीमतें बताई गई हैं, वो एक्स-शोरूम हैं. असल में बाइक की ऑन-रोड कीमत इससे अलग हो सकती है, क्योंकि इसमें RTO चार्ज, इंश्योरेंस और राज्य के हिसाब से लगने वाले टैक्स भी ऐड हो जाते हैं. यानी फाइनल प्राइस आपके शहर और स्टेट पर भी निर्भर करेगी.
Hero Splendor Plus की खूबियां
Hero Splendor Plus में आपको 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. कंपनी का दावा है कि रियल लाइफ कंडीशंस में ये बाइक करीब 70 km/l तक का माइलेज दे सकती है. पावर की बात करें तो इसमें 7.09 hp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क मिलता है. फीचर्स की तरफ आएं तो इसमें आपको एनालॉग मीटर, i3S यानी आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी, 5-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन, साइड-स्टैंड इंडिकेटर और लंबी राइड के लिए एक कंफर्टेबल सीट मिलती आपको मिल जाती है. कुल मिलाकर, बिना ज्यादा तामझाम के ये बाइक रोजमर्रा की जरूरतों को अच्छे से पूरा करती है.
क्या आपको 2026 में Hero Splendor Plus लेनी चाहिए?
अगर आप 2026 में एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो भरोसेमंद हो, मेंटेनेंस कम मांगे और माइलेज भी अच्छा दे, तो Hero Splendor Plus अब भी एक बढ़िया ऑप्शन है. हाल ही में जो कीमत बढ़ी है, वो इतनी मामूली है कि ज्यादातर खरीदारों पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा. वहीं अगर आप ज्यादा फीचर्स, थोड़ा स्टाइलिश लुक या फिर ज्यादा पावर वाली बाइक चाहते हैं, तो आप दूसरे ऑप्शन्स भी देख सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी रेंज में बड़े इंजन वाली कुछ और बाइक्स भी मिल जाती हैं.
यह भी पढ़ें: कम बजट और ज्यादा माइलेज, 1 लाख रुपये से कम में मिलने वाली टॉप 5 100cc बाइक्स, चेक करें लिस्ट
