Bajaj Chetak C25 की सेल शुरू, पहले बुकिंग पर मिलेगा 4,299 रुपये सस्ता

अगर आप शहर में रोजाना आने-जाने के लिए एक भरोसेमंद, स्टाइलिश और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो नयी Bajaj Chetak C25 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है. इसमें 2.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 113km तक की रेंज ऑफर करता है. साथ ही इसमें कई ऐसे एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो डेली कम्यूट को ज्यादा आरामदायक बनाते हैं.

इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में दमदार शुरुआत करने के बाद Bajaj Auto ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak C25 की बिक्री आज से शुरू कर दी है. शुरुआती रिस्पॉन्स को देखते हुए, बजाज ने पहले 10,000 कस्टमर्स के लिए 4,299 रुपये का लिमिटेड इंट्रोडक्टरी बेनिफिट अनाउंस किया है, जिससे बजाज चेतक C25 की इफेक्टिव शुरुआती कीमत 91,399 रुपये एक्स-शोरूम से घटकर 87,100 रुपये एक्स-शोरूम (दिल्ली) हो गई है.

देशभर में बिक्री शुरू, डिलीवरी भी चालू

Chetak C25 की बिक्री अब देशभर के चेतक शोरूम्स में शुरू हो चुकी है. बड़े शहरों में इसकी डिलीवरी भी पहले से ही चालू है. यह लिमिटेड पीरियड बेनिफिट नए वेरिएंट को ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के लिए पेश किया गया है, खासकर उन शहरी राइडर्स के लिए जो रोजाना आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ऑप्शन देख रहे हैं.

शहरों के हिसाब से तैयार किया गया Chetak C25

Bajaj Chetak C25 को खासतौर पर अर्बन यूजर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें ब्रांड की पहचान रही ऑल-मेटल बॉडी और एलिगेंट डिजाइन लैंग्वेज बरकरार रखी गई है. इसका कॉम्पैक्ट साइज इसे भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में चलाने और संभालने में आसान बनाता है.

बैटरी, रेंज और रोजमर्रा की जरूरतें

Chetak C25 में 2.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो सर्टिफाइड तौर पर 113km तक की रेंज देता है. हालांकि, रियल-वर्ल्ड कंडीशंस में इसकी रेंज करीब 90 से 95km रहने की उम्मीद है. यह सेटअप रोजाना ऑफिस आने-जाने और शहर में छोटी-मोटी ट्रैवलिंग के लिए बनाया गया है, ताकि बार-बार चार्जिंग के लिए राइडर को रुकना न पड़े. इसके अलावा, स्कूटर में 25 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज भी दिया गया है, जिसमें हेलमेट और रोजमर्रा का जरूरी सामान आसानी से रखा जा सकता है.

फीचर्स जो रोज की राइड को बनाएं आसान

फीचर्स कि बात करें, तो Chetak C25 में ऐसे एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो डेली कम्यूट को ज्यादा आरामदायक बनाते हैं. जैसे चेतक C25 में ढलान पर आसानी से स्टार्ट करने के लिए हिल होल्ड असिस्ट, आगे डिस्क ब्रेक और रात में पार्किंग के दौरान ज्यादा सुविधा के लिए गाइड-मी-होम लाइटिंग दी गई है. स्कूटर का हल्कापन और आसान हैंडलिंग रोजाना शहर की राइड को कम मुश्किल बनाने के लिए है.

यह भी पढ़ें: कम बजट और ज्यादा माइलेज, 1 लाख रुपये से कम में मिलने वाली टॉप 5 100cc बाइक्स, चेक करें लिस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shivani Shah

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >