कम बजट और ज्यादा माइलेज, 1 लाख रुपये से कम में मिलने वाली टॉप 5 100cc बाइक्स, चेक करें लिस्ट

1 लाख रुपये से कम बजट में कौन-सी 100cc बाइक बढ़िया माइलेज देती है और जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं पड़ती? अगर आप भी यही जानना चाहते हैं, तो यहां हम आपको Hero, Honda, TVS और Bajaj की किफायती कम्यूटर बाइक्स की पूरी डिटेल देने वाले हैं. आइए जानते हैं.

नई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं, जो माइलेज भी बढ़िया दे और जेब पर ज्यादा भारी भी न पड़े? तो आइए आज हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं. अगर आप बाइक खरीदते समय माइलेज और बजट दोनों को ध्यान में रख रहे हैं, तो 100cc सेगमेंट की भरोसेमंद कम्यूटर बाइक्स आपके लिए एकदम सही ऑप्शन हैं. हम आपके लिए 5 ऐसी बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो शानदार माइलेज देती हैं और जिनकी कीमत भी एक लाख रुपये से कम है. तो चलिए, एक नजर डालते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी बाइक्स शामिल हैं.

Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe की भारत में शुरुआती कीमत करीब ₹56,742 (एक्स-शोरूम) है. माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह बाइक लगभग 70 km/l तक का माइलेज दे सकती है. इसमें आपको 97.2cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल जाता है, जो करीब 7.91 hp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

डेली यूज को ध्यान में रखते हुए इसमें लाइट क्लच, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे काम के फीचर्स आपको मिल जाते हैं. बाइक में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसकी सीट हाइट 805 mm रखी गई है.

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹74,152 है. कंपनी का कहना है कि यह कम्यूटर बाइक लगभग 80 km/l का माइलेज देती है. इसमें आपको 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जिसे स्मूद और आरामदायक पावर देने के लिए ट्यून किया गया है. यह करीब 7.91 hp की पावर जनरेट करता है.

यह बाइक बैठने में काफी कम्फर्टेबल है, इसका वजन हल्का है और हैंडलिंग भी आसान रहती है. फीचर्स की तरफ आएं तो इसमें बेसिक इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे जरूरी फीचर्स आपको मिलते हैं.

Honda Shine

Honda Shine 100 में आपको 98.98cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.28 hp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है. कीमत की बात करें तो यह बाइक करीब ₹65,243 (एक्स-शोरूम) में आती है और कंपनी के मुताबिक यह करीब 70 km/l तक का माइलेज दे सकती है.

कलर ऑप्शंस भी इसमें आपको ठीक-ठाक मिल जाते हैं, जैसे Black & Red, Black & Blue, Grey & Black, Green & Black और Orange & Black. फीचर्स की बढ़े तो इसमें CBS ब्रेकिंग सिस्टम, मजबूत ग्रैब रेल, कम्फर्टेबल सीट और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे काम के फीचर्स मिल जाते हैं.

TVS Sport

कंपनी के मुताबिक TVS Sport करीब 70 km km/l तक का माइलेज देती है. इसमें 109.7cc का इंजन मिल जाता है, जो आम 100cc बाइकों से थोड़ा बड़ा है. कीमत की बात करें तो यह बाइक करीब 55,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

डेली यूज के लिहाज से TVS Sport काफी हल्की, चलाने में आसान और कम्फर्टेबल है. इसकी सीट हाइट 790 mm है, यानी ज्यादातर राइडर्स के लिए यह बाइक आराम से फिट बैठती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें राइडिंग मोड इंडिकेटर, 5-स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर, लंबी सीट, अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे काम के फीचर्स आपको मिलते हैं.

Bajaj Platina

अगर ज्यादा माइलेज वाली कम्यूटर बाइक की बात करें, तो Bajaj Platina 100 एक बढ़िया ऑप्शन है. इस बाइक की कीमत ₹65,400 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें आपको 99.59cc का इंजन मिल जाता है, जो करीब 8.08 hp की पावर जनरेट करता है. कंपनी के मुताबिक यह बाइक लगभग 72 km km/l का माइलेज देती है.

इस बाइक में आपको लंबी और कम्फर्टेबल मिल जाती है, राइड क्वालिटी अच्छी है और रियरइस सस्पेंशन भी ऐसा है कि लंबी दूरी तय करने में दिक्कत नहीं होती. फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्यूबलेस टायर्स, अलॉय व्हील्स और CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Bajaj Chetak C25- बजाज का सबसे सस्ता चेतक कैसा है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ankit Anand

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >