Elon Musk ला रहे अपना सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म? Twitter को तगड़ा जवाब देने की तैयारी

एलन मस्क ने 'एक्स डॉट कॉम' नाम की एक नयी सोशल मीडिया वेबसाइट के लॉन्च की ओर इशारा किया है. 'एक्स डॉट कॉम' एक स्टार्टअप का डोमेन नाम हुआ करता था...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 12:30 PM

Elon Musk New Social Media Platform: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के साथ अपनी कानूनी लड़ाई के बीच टेस्ला (Tesla) के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म खोलने का इशारा दे डाला है. एलन मस्क ने ‘एक्स डॉट कॉम’ नाम की एक नयी सोशल मीडिया वेबसाइट के लॉन्च की ओर इशारा किया है. ‘एक्स डॉट कॉम’ एक स्टार्टअप का डोमेन नाम हुआ करता था, जिसे मस्क ने दो दशक पहले स्थापित किया था, जिसे बाद में उन्होंने इसे फाइनेंशियल सर्विस कंपनी PayPal में मर्ज कर दिया था.

नयी सोशल मीडिया साइट लॉन्च का इशारा

एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई में उन्होंने ट्विटर के बैकअप प्लान के रूप में एक्स डॉट कॉम (X.com) नाम की एक नयी सोशल मीडिया साइट लॉन्च करने का इशारा किया है. एलन मस्क से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या आपने सोचा है कि अगर ट्विटर के साथ डील न हो तो आप क्या करेंगे, क्या कोई नया सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बनाएंगे? इसके जवाब में मस्क ने कहा- X.com. अपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के लगभग 7 बिलियन डॉलर के शेयर बेचने के बाद, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि अगर ट्विटर डील पूरी नहीं हुई, तो वह टेस्ला स्टॉक को फिर से खरीद लेंगे.

Also Read: Twitter के साथ कानूनी लड़ाई के बीच Elon Musk ने बेच डाले Tesla के 79 लाख शेयर

Next Article

Exit mobile version