Smartphone Hacked: कहीं आपका स्मार्टफोन हैक तो नहीं हुआ? जानें पता लगाने का तरीका

स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है. आजकल सभी जरुरी बैंक के काम, सोशल मीडिया के काम स्मार्टफोन पर ही हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्टफोन हैक भी हो सकता है जिस वजह से आपको जरुरी डेटा खो भी सकता है.

By Vyshnav Chandran | September 19, 2022 11:06 AM

Smartphone Hacked Sign: हम सभी के पास स्मार्टफोन्स तो होते ही हैं. ये हमारे सभी कामों को आसान बनाने के साथ ही हमारे लिए मनोरंजन का भी एक जरिया बनकर सामने आया है. चाहे ऑनलाइन पेमेंट करना हो या फिर सोशल मीडिया साइट्स को स्क्रॉल, एक स्मार्टफोन की मदद से हम सभी काम आसानी से कर सकते हैं. लेकिन, क्या हो अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाए. क्या आप जानते हैं कि अगर आपका स्मार्टफोन हैक हो जाए तो आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी जानकारियां चोरी हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से यह पता लगा सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन हैक हुआ है या नहीं.

अनचाहे विज्ञापन 

जब भी आप अपना स्मार्टफोन ओपन करते हैं या फिर किसी साइट पर विजिट करते हैं. उस समय अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर कोई संदिग्ध या संवेदनशील विज्ञापन दिखाई दे तो समझ जाएं कि आपका स्मार्टफोन या तो हैक हुआ है या फिर उसपर मेलवेयर का हमला हुआ है. स्मार्टफोन हैक होने से या फिर मेलवेयर आजाने से स्मार्टफोनमें मौजूद डेटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है.

फ्लैश लाइट ऑन/ऑफ होना 

अगर आपके स्मार्टफोन का फ्लैश लाइट बार-बार ऑन ऑफ हो रहा है तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है या फिर कोई उसे हैक करने की कोशिश कर रहा है. अगर आपके स्मार्टफोन के साथ ऐसा हो रहा है तो उसे नजरअंदाज न करें. तुरंत किसी जानकार की सलाह लें और अपने स्मार्टफोन को सिक्योर करने की कोशिश करें.

ऐप क्रैश 

अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहें है और वह बार-बार क्रैश हो रहा है या किसी भी साइट को लोड होने में जरुरत से ज्यादा समय लग रहा है तो यह संकेत हो सकता है कि आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है.

बैटरी जल्दी डेड होना 

अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी काफी तेजी से खत्म हो रही है तो यह भी स्मार्टफोन हैक होने का एक संकेत हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि आपके स्मार्टफोन में मैलिशियस कोड्स इनस्टॉल हो जाते हैं जिस वजह से आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लग जाती है. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि बैकग्राउंड पर भारी ऐप्स खुले होने की वजह से भी स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डेड होटी है.

Next Article

Exit mobile version