Twitter हेड के पद से इस्तीफा देने को तैयार Elon Musk, कही यह चौंकाने वाली बात
Elon Musk ने कुछ ही समय पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक पोल जारी किया था. इस पोल में उन्होंने जनता से पूछा था कि क्या उन्हें Twitter हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके जवाब में 57.5 प्रतिशत यूजर्स ने Yes ऑप्शन पर क्लिक किया.
Ad
By Vyshnav Chandran | December 21, 2022 9:27 AM
Elon Musk Resignation: बीते कुछ समय से एलन मस्क काफी चर्चे में रहे हैं. बात चाहे ट्विटर अधिग्रण की हो या फिर कंपनी से कर्मचारियों की निकालने की और Twitter पर ब्लू टिक फीचर को जोड़ने की, उन्होंने कई बड़े कदम उठाये हैं. हाल ही में Elon Musk ने अपने ऑफिशियल Twitter प्रोफाइल पर एक पोल साझा किया था जिसमें उन्होंने प्लैटफॉर्म पर मौजूद यूजर्स से पूछा था कि क्या उन्हें Twitter हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनके इस पोल पर यूजर्स की तरफ से अच्छी खासी प्रतिक्रिया दर्ज की गयी. Elon Musk के तरफ से जारी किये गए इस पोल पर कुल 1,75,02391 लोगों ने वोट किया जिसमें से 57.5 प्रतिशत लोगों ने उनके इस्तीफा देने वाले सवाल पर हामी जताई.
Elon Musk के पोल को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
जैसा कि हमने आपको बताया कि Elon Musk के तरफ से जारी किये गए इस पोल पर कुल 1,75,02391 यूजर्स ने हिस्सा लिया. इनमें से करीबन 57.5 प्रतिशत यूजर्स ने उनके इस्तीफा देने वाले सवाल पर सहमति जताई जबकि, 42.5 प्रतिशत यूजर्स उनके इस सवाल से सहमत नहीं थे. जानकारी के लिए बता दें इस पोल को जारी करते समय उन्होंने यह भी कहा था कि जो भी जनता का फैसला होगा उसका वह सम्मान करेंगे और उनके फैसले को मानेंगे भी. बता दें Twitter पर इस पोल के रिजल्ट आने के बाद उन्होंने Twitter हेड के पद से इस्तीफा देने की बात कही है, लेकिन, इसके लिए भी उनकी कुछ शर्तें हैं.
Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll.
ट्विटर यूजर्स की तरफसे प्रतिक्रिया मिलने के बाद उन्होंने Twitter हेड के पद से इस्तीफा देने की बात पर हामी भर दी. लेकिन, इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी. शर्त रखते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्हें कोई उनके ही जैसा मूर्ख व्यक्ति मिलेगा जो कि उनके इस पद को संभालने की गलती करेगा तब वह इस पद से इस्तीफा दे देंगे और जाकर वह केवल सॉफ्टवेयर को चलाएंगे और सर्वर टीम की देखभाल करेंगे.