मुश्किल में एलन मस्क! अमेरिका और ब्रिटेन में ट्विटर के खिलाफ मुकदमे, जानें क्या है पूरा मामला

ट्विटर के खिलाफ मुकदमों में आरोप लगाये गये हैं कि सोशल मीडिया कंपनी ने अपने मुख्य कार्यालय के किराये का भुगतान नहीं किया है. जानें एलन मस्क कैसे पड़ गये हैं मुश्किल में

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2023 11:14 AM

अमेरिका और ब्रिटेन में ट्विटर के खिलाफ मुकदमे किये गये हैं. आइए जानते हैं कि आखिर खर्चों में कटौती के प्रयास कर रहे अरबपति उद्योगपति एलन मस्क के लिए कानूनी मुश्किलें क्यों बढ़ गयी है. दरअसल, सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय और ब्रिटेन के इसके कार्यालयों के बकाया किराये को लेकर कार्यालयों के मालिक अदालतों का रूख कर रहे हैं.

अदालती दस्तावेजों के मुताबिक ट्विटर के खिलाफ मुकदमों में आरोप लगाये गये हैं कि सोशल मीडिया कंपनी ने अपने मुख्य कार्यालय के किराये का भुगतान नहीं किया है. मध्य लंदन के परिसर के मालिक ने कहा कि बकाये किराये के मुद्दे पर वह कंपनी को अदालत में घसीट रहे हैं.

मस्क खर्चों में बड़े पैमाने पर कर रहे हैं कटौती

आपको बता दें कि साल 2022 में ट्विटर को खरीदने के लिए हुए 44 अरब डॉलर के सौदे के बाद से मस्क खर्चों में बड़े पैमाने पर कटौती कर रहे हैं. सैन फ्रांसिस्को स्थित कार्यालय का किराया नहीं चुकाने का मामला पहले ही अदालत में जा चुका है. इसके अलावा टेस्ला के निवेशकों द्वारा दर्ज एक अन्य मामले में पेशी के लिए मस्क को हाल के दिनों में कई बार अदालत जाना पड़ा है.

Also Read: Twitter Data Leak: किसने किया 20 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स का डेटा लीक? अब तक पता नहीं

ट्विटर ने 34 लाख डॉलर नहीं चुकाया

सैन फ्रांसिस्को कार्यालय कंपनी श्री नाइन मार्केट स्क्वेयर एलएलसी की है. उसने कहा कि ट्विटर ने जनवरी का मासिक किराया एवं अतिरिक्त किराये के रूप में 34 लाख डॉलर नहीं चुकाया है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version