28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलेटप्रूफ Land Cruiser में सफर करते नजर आ आए सलमान खान, हमले के बाद सुरक्षा चाक-चौबंद

Salman Khan: Land Cruiser LC200 बाहर से स्टॉक लगती है. गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनाने के लिए अलग तरह से तैयार किया जाता है. खिड़कियों और विंडशील्ड पर मोटे सीलबंद ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है.

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग के बाद से सलमान खान की सुरक्षा चाक-चौबंद कार दी गई है. खुद सलमान भी अब बुलेटप्रूफ Land Cruiser कार में चलते हुए नजर आ रहे हैं. कल देर रात सलमान खान लंदन से मुंबई पहुंचे जिसके बाद वो कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी बुलेटप्रूफ कार में बैठ कर वहां से निकले.

बुलेटप्रूफ Land Cruiser LC200 की खासियत

पिछली पीढ़ी की Land Cruiser LC200 बाहर से स्टॉक लगती है. गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनाने के लिए अलग तरह से तैयार किया जाता है. खिड़कियों और विंडशील्ड पर मोटे सीलबंद ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है. SUV के दरवाजे और बॉडी पैनल भी हमले की स्थिति में रहने वालों की सुरक्षा के लिए कवच सुरक्षा प्राप्त करते हैं.

बॉडी पैनल के साथ, कार के अंडरबॉडी को भी यात्रियों को IED विस्फोटों से बचाने के लिए कवच सुरक्षा प्राप्त होती है. गाड़ी की छत पर भी विशेष सुरक्षा प्लेट लगाई जाती हैं. इन सभी संशोधनों से निस्संदित रूप से वाहन का वजन बढ़ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप समग्र प्रदर्शन प्रभावित होता है.

सलमान खान की अन्य कारें

यही कारण है कि ऐसे संशोधनों को शक्तिशाली इंजनों वाले वाहनों पर करने की सिफारिश की जाती है. हालांकि, यह सलमान खान के गैरेज में मौजूद एकमात्र बुलेटप्रूफ वाहन नहीं है. उन्होंने विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए एक Nissan Patrol भी आयात की है. सलमान खान की Nissan Patrol 5.6-लीटर V8 पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 405hp और 560Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. Land Cruiser और Nissan Patrol दोनों ही बिना किसी परेशानी के ऑफ-रोड ड्यूटी संभालने में सक्षम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें