Car Tips: सुनसान जगह में मददगार बन जाता है कार का सीट बेल्ट, जानें इसके 4 रहस्य

Car Tips: कार के सीट बेल्ट के रहस्यमयी कारनामे का तीसरा रहस्य यह है कि जब आप कार खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले आपको उसके सीट बेल्ट को गौर से देखना चाहिए. इस जांच के दौरान आप उसके सभी बेल्टों को चेक कीजिए.

By KumarVishwat Sen | April 25, 2024 3:09 PM

Car Tips: आम तौर पर कार चालकों और उसमें बैठी सवारियों को सीट बेल्ट पहनने की हिदायत दी जाती है, ताकि सड़क हादसों के बीच जान बचाई जा सके. मगर, यह जानकर आपको हैरानी होगी कि कारों का सीट बेल्ट न केवल सफर के दौरान पहनने का ही काम नहीं आता है, बल्कि कई प्रकार की समस्याओं का समाधान भी कर देता है. अब आप इसे मजाक समझेंगे, लेकिन यह मजाक नहीं बल्कि हकीकत है.

सुनसान इलाके में कैसे बनता है मददगार

आम तौर पर आप सीट बेल्ट का इस्तेमाल कार में सफर के दौरान पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ गाड़ी चलाते समय ही सीट बेल्ट नहीं पहना जाता. इसमें चार रहस्य भी छिपे हैं, जिसे कम से कम 300 मिलियन लोग नहीं जानते. पहला रहस्य यह कि आप अपनी कार से सफर कर रहे हैं और वह आधे रास्ते में खराब हो गई. वह ऐसी सुनसान जगह है, जहां पर आपको कोई मदद करने वाला दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसी स्थिति में आपकी कार सीट बेल्ट ही आपका मददगार बन जाता है.

वीरान जगह में कैसे करें इस्तेमाल

वीरान जगह पर गाड़ी में खराबी आ जाने पर आपको बस यही करना है कि आप अपनी कार की ड्राइविंग सीट को वहां तक धकेलें, जहां तक वह जा सकती है. इसके बाद सीट बेल्ट को कार से बाहर निकाल लें और दरवाजे को बंद कर दें. अब सीट बेल्ट का जो हिस्सा बाहर निकला है, उसे आप अपने कंधे पर रख लें और पूरी ताकत से आप गाड़ी को खींचना शुरू कर दें. इसके साथ में आपको एक काम और करना है कि आप एक हाथ से स्टीयरिंग को पकड़ लें और गाड़ी को खींचते हुए उसे सही दिशा में ले जाएं. सुनसान वीरान जगह पर आपको धक्का देने के लिए किसी के मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कार खरीदते समय नई-पुरानी गाड़ी की कराता है पहचान

कार के सीट बेल्ट के इस्तेमाल का दूसरा रहस्य यह है कि अगर आप किसी शोरूम से अपने परिवार के लिए नई कार खरीदने जाते हैं, तो उसका सीट बेल्ट नई-पुरानी गाड़ी की पहचान कराने में मदद करता है. इसके लिए आपको यह करना होगा कि आप कार की सीट बेल्ट को खींच कर कार की टॉप पर ले जाएं और दरवाजे को बंद कर दें. अगर कार पुरानी होगी, तो सीट बेल्ट पर आप मोल्सड और रेत पाएंगे. इसका मलब यह समझ लेना चाहिए कि साफ-सफाई और डेंटिंग-पेटिंग के दौरान कार कहीं भीग गई है और वह काफी पुरानी है. ऐसी स्थिति में आपको वह कार नहीं खरीदनी चाहिए.

दुर्घटनाग्रस्त कार का चल जाता है पता

कार के सीट बेल्ट के रहस्यमयी कारनामे का तीसरा रहस्य यह है कि जब आप कार खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले आपको उसके सीट बेल्ट को गौर से देखना चाहिए. इस जांच के दौरान आप उसके सभी बेल्टों को चेक कीजिए. उन पर उत्पाद का नाम देखिए. इसके बाद आप पैसेंजर डोर को खोलिए और प्रोडक्शन डेट और कंपनी का नाम देखिए. अगर आपके हाथ वाला सीट बेल्ट दूसरे से अलग है, तो इसका मतलब यह है कि कार दुर्घटना का शिकार हो चुकी है.

कार में फंस जाने पर करता है मदद

इसका आखिरी रहस्य यह है कि अगर आप किसी कारण से अपनी कार में फंस गए हैं और बाहर निकल नहीं पा रहे हैं, तो आपकी कार का सीट बेल्ट आपको बाहर निकालने में मदद करता है. इसके लिए आपको कार की सीट बेल्ट के बकल से खिड़की के शीशे पर वार करना होगा. इससे खिड़की का शीशा चटक जाएगा. अब आप सीट बेल्ट की मदद से खिड़की तोड़कर आसानी से कार से बाहर निकल सकते हैं.

Traffic Rule: बिना Driving License के भी चला सकते हैं गाड़ी, जानें क्या है नियम

दिल्ली-पटना से अधिक सस्ती रांची में मिलती है Maruti की मिनी वैन, जानें दाम

बड़ी नहीं… बहुत बड़ी है Bajaj की नई पल्सर बाइक, 3 मई को होगी धमाकेदार लॉन्चिंग

Next Article

Exit mobile version