Best Mileage Car: पेट्रोल सूंघ कर चलती है यह कार, देती है 46/kmpl का माइलेज

Maruti Swift Dzire | Volvo XC90 | Top Mileage Car: मारुति सुजुकी की गाड़ियां बूंद-बूंद पेट्रोल की कीमत वसूल करने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में बिकनेवाली सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार कौन सी है? यह कार है Volvo XC90 का पेट्रोल वेरिएंट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2021 7:38 AM

Maruti Swift Dzire, Volvo XC90, Top Mileage Car: कार खरीदने से पहले हमारे दिमाग में उसके माइलेज को लेकर सबसे पहला सवाल आता है. भारत में ऐसी कई कारें उपलब्ध हैं जो अपनी बेस्ट इन क्लास माइलेज के लिए जानी जाती है.

मारुति सुजुकी की गाड़ियां बूंद-बूंद पेट्रोल की कीमत वसूल करने के लिए जानी जाती हैं. इनमें स्विफ्ट और डिजायर का नाम पहले लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में बिकनेवाली सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार कौन सी है? यह कार है Volvo XC90 का पेट्रोल वेरिएंट. आइए जानें इनमें क्या है अंतर-

Also Read: Nia Sharma ने खरीदी नयी लग्जरी कार Volvo XC90, इसकी कीमत और खूबियां होश उड़ानेवाली
Maruti Suzuki Dzire

भारत की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी डिजायर माइलेज के मामले में बेहतर मानी जाती है. इसे स्विफ्ट हैचबैक के प्लैटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. बस इसमें बूट स्पेस को शामिल किया गया है. यह सेडान कार वैल्यू फॉर मनी के मामले में बेस्ट है. इस कार की रीसेल, सर्विस नेटवर्क और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता अासान है. यह 24.12 kmpl की माइलेज देती है. इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरू होकर 9.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

Volvo XC90 petrol

स्वीडिश ऑटोमेकर की यह प्रीमियम एसयूवी भारत में बिकनेवाली बेस्ट माइलेज कार मानी जाती है. यह भारत में उपलब्ध प्रीमियम कारों में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है. यह प्योर हाईब्रिड है जो एक 2.0 लीटर के टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है. यह कार 0 से 100 km/h की रफ्तार महज 5.6 सेकेंड में पकड़ती है. इसकी माइलेज 42kmpl की बतायी जाती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.31 करोड़ रुपये है.

Also Read: Volvo XC90: वॉल्वो ने पेश की नयी 7-सीटर SUV, जानें कीमत और फीचर्स

Next Article

Exit mobile version