क्रिकेटर मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग से मिली राहत, 9 से 11 जनवरी के बीच SIR सुनवाई में आने की छूट

Md Shami SIR: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग ने एसआईआर सुनवाई के मामले में राहत दे दी है. चुनाव आयोग ने शमी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें 9 से 11 जनवरी के बीच SIR सुनवाई में शामिल होने की अनुमति दे दी है. शमी ने चुनाव आयोग से नयी तारीख देने का आग्रह किया था. वह इस समय राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं.

By Mithilesh Jha | January 6, 2026 8:34 PM

Md Shami SIR: क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को चुनाव आयोग ने राहत दी है. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के तहत जारी सुनवाई में शामिल होने के लिए समय दिया है. मोहम्मद शमी ने आयोग से अपील की थी कि सुनवाई में शामिल होने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाये.

आयोग ने सुनवाई के लिए बुलाया है मो शमी को

शमी के आग्रह को स्वीकर करते हुए चुनाव आयोग ने उनसे कहा है कि वे 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई में शामिल हों. टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक मोहम्मद शमी को सोमवार को कोलकाता के जादवपुर स्थित एक स्कूल में एसआईआर की प्रक्रिया के तहत सत्यापन सुनवाई के लिए सशरीर बुलाया गया था.

Md Shami SIR: राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं शमी

शमी ने कहा कि अभी वह गुजरात के राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. वह बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसलिए उन्हें सुनवाई में शामिल होने के लिए नयी तारीख दी जाये. उनके इस अनुरोध को निर्वाचन आयोग ने स्वीकार कर लिया और कहा कि वे 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई में शामिल हों.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता नगर निगम के वार्ड 93 के वोटर हैं शमी

मोहम्मद शमी कोलकाता नगर निगम के वार्ड 93 के मतदाता हैं. यह इलाका रासबिहारी क्षेत्र में आता है. मोहम्मद शमी और उनके भाई ने एसआईआर के दौरान जो फॉर्म भरे थे, उसमें गलती पायी गयी थी. इसलिए शमी और उनके भाई को सुनवाई में शामिल होने का नोटिस दिया गया था.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव 2026 से पहले ममता बनर्जी का ECI पर बड़ा आरोप, SIR में BJP आईटी सेल के ऐप का हो रहा इस्तेमाल

एसआईआर के बीच खुद को वैध मतदाता साबित करने के लिए संघर्ष कर रहे बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग