Gud Til Chikki Recipe: मकर संक्रांति पर जरूर बनाएं ये क्रिस्पी तिल-गुड़ की चिक्की, सर्दियों में एनर्जी और गर्माहट देने वाला देसी सुपरफूड
Gud Til Chikki Recipe: गुड़ तिल की चिकी एक आसान, हेल्दी और टेस्टी स्नैक है जो बड़ों और बच्चों दोनों को काफी पसंद आता है. इसे बनाना आसान है और यह त्योहारों और सर्दियों के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. आप इसे मकर संक्रांति के मौके पर भी अपने पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
Gud Til Chikki Recipe: सर्दियों के इन दिनों में अगर कुछ ऐसा खाने को मिल जाए जो सिर्फ शरीर को गर्माहट ही न दे बल्कि आपको अंदर से बेहतर भी महसूस कराये तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसी ही डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको सर्दियों के इन दिनों में जरूर ट्राय करके देखना चाहिए. आज हम आपके साथ गुड़ तिल की चिक्की की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं जो आपके सेहत, स्वाद और ट्रेडिशन तीनों का काफी बेहतर तरीके से ख्याल रखता है. यह चिक्की हर उम्र के लोगों को पसंद आती है और पहली बार खाने के बाद ही सभी की फेवरेट भी बन जाती है. यह एक सिंपल चिक्की नहीं है बल्कि सर्दियों के इन दिनों में शरीर को अंदर से गर्मी और एनर्जी देने वाला सुपरफूड भी है. इसे बनाने में न ज्यादा इंग्रीडिएंट्स की जरूरत पड़ती है और न ही ज्यादा मेहनत की. आप अगर चाहें तो इसे आने वाले मकर संक्रांति के मौके पर भी बनाकर पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं गुड़ तिल की चिक्की बनाने की सबसे आसान रेसिपी.
गुड़ तिल की चिक्की बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- तिल सफेद या फिर काले – 1 कप
- गुड़ – तीन चौथाई कप
- घी – 1 चम्मच सिर्फ सतह को चिकना करने के लिए
- पानी – 2 से 3 चम्मच
गुड़ तिल की चिक्की बनाने की रेसिपी
- गुड़ तिल की चिक्की बनाने के लिए सबसे पहले तिल को एक कढ़ाई में हल्का सा भून लें. तिल को धीमी आंच पर भूनें ताकि यह जल न जाए और जब तिल हल्का गोल्डन हो जाए और खुशबू आने लगे तब इसे आंच से उतार लें.
- इसके बाद एक अलग कढ़ाई में गुड़ और पानी डालें और इसे धीमी आंच पर गर्म करें और लगातार चलाते रहें. गुड़ को तब तक गर्म करें जब तक यह पूरी तरह से पिघल न जाए और हल्की गाढ़ी चाशनी जैसी न बन जाए.
- अब गुड़ की चाशनी में भुने हुए तिल डालें और तेजी से मिलाएं. इस बात का ख्याल रखें कि मिश्रण जल्दी ठंडा होने लगता है, इसलिए इसे जल्दी मिलाना और फैलाना जरूरी है.
- इसके बाद एक बटर पेपर या चिकनाई लगी हुई प्लेट पर घी लगाकर मिश्रण को डालें और चम्मच या बेलन की मदद से इसे बराबर मोटाई में इसे फैलाएं. आप अगर चाहें तो इसे लंबी पट्टी या चौकोर टुकड़ों में काट सकते हैं.
- चिक्की को कमरे के तापमान पर पूरी तरह ठंडा होने दें और जब यह सख्त हो जाए, तब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
