Numerology: दुनिया पर राज करने की चाहत रखते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, निडर स्वभाव और तेज दिमाग से हासिल करते हैं हर मंजिल

Numerology: आज हम आपको जिस मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें पैदा होने वाले लोग हमेशा ही दुनिया पर राज करने की ख्वाइश रखते हैं. इसके अलावा स्वभाव से निडर और साहसी होने की वजह से ये लोग जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता आसानी से हासिल कर लेते हैं.

By Saurabh Poddar | January 6, 2026 9:46 PM

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैदा होने वाले लोगों की चाहत हमेशा ही दुनिया पर राज करने की रहती है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक में जिनका भी जन्म होता है वे काफी ज्यादा निडर और साहसी होने के साथ ही काफी ज्यादा मूडी भी होते हैं. तो चलिए इस खास मूलांक और इसमें पैदा होने वालों के बारे में बाकी सभी बातें भी विस्तार से जानते हैं.

इस मूलांक के लोग दुनिया पर करना चाहते हैं राज

आज जिस खास मूलांक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह है मूलांक 5. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है. इस ग्रह का स्वामी बुध को माना जाता है जिस वजह से इनका दिमाग या फिर इनकी बुद्धि काफी ज्यादा तेज होती है. अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं जिस व्यक्ति का भी जन्म इस मूलांक में होता है वे किसी भी चीज से डरते नहीं हैं और इनकी ख्वाइश हमेशा ही दुनिया पर राज करने की रहती है.

यह भी पढ़ें: Numerology: देर से लेकिन सबसे ऊपर पहुंचते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, रिस्क लेने की अपनी काबिलियत से हासिल करते हैं हर सफलता

बुद्धिमान लेकिन बंधन पसंद नहीं

अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि बुध ग्रह की कृपा होने की वजह से ये लोग काफी ज्यादा तेज दिमाग के और बुद्धिमान होते हैं. अगर ये लोग किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की सोच लें तो अपने दिमाग का इस्तेमाल करके उसे हासिल कर ही लेते हैं. इन लोगों की एक आदत यह भी होती है कि ये बंधे हुए या फिर किसी बंधन में नहीं रह पाते हैं. इन लोगों की जो सोच होती है वह बिलकुल आजाद होती है जिस वजह से इन्हें ये कभी पसंद नहीं आता है कि आप इनपर किसी भी चीज के लेकर रोक लगाएं या फिर इन्हें किसी भी चीज को लेकर फैसला लेने से रोकें.

बड़ी से बड़ी चुनती का डटकर करते हैं सामना

अंक ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि मूलांक 5 के जो लोग होते हैं वे काफी ज्यादा निडर और साहसी स्वभाव के भी होते हैं. इनके सामने जीवन में कितनी भी बड़ी परेशानी या फिर चुनौती क्यों न आ जाए ये लोग डरते या फिर घबराते बिलकुल भी नहीं है. इन चुनौतियों और परेशानियों का ये लोग डटकर सामना करते हैं. अपने इसी साहस के दम पर ये लोग कभी पीछे नहीं हटते हैं और किसी भी काम को किये बिना हार नहीं मानते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोग होते हैं पैसों के बादशाह, हमेशा साथ रहती है किस्मत और सफलता

स्वभाव से होते हैं कंट्रोलिंग

मूलांक 5 के जो भी लोग होते हैं वे स्वभाव से कभी-कभी काफी ज्यादा कंट्रोलिंग भी हो सकते हैं. ये लोग हमेशा यह चाहते हैं कि इनके दोस्त, पार्टनर और परिवार के सभी लोग पूरी तरह से इनके कंट्रोल में रहें और ये जो भी कह दें उस काम को बिना सवाल किये मान लें. कई बार इनकी इसी आदत की वजह से दूसरों के साथ इनके रिश्ते बिगड़ जाते हैं. इसके अलावा इस मूलांक के जो लोग होते हैं वे ओवरकॉन्फिडेंट भी होते हैं. स्वभाव से ओवरकॉन्फिडेंट होने की वजह से इन लोगों को कई बार हार का सामना भी करना पड़ता है.

प्यार के मामले में किस्मत नहीं देती साथ

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि मूलांक 5 के जो लोग होते है वे काफी ज्यादा मूडी भी हो जाते हैं जिस वजह से अक्सर दूसरों की बातों को नजरअंदाज और अनसुना भी कर देते हैं. इनकी इस कमी की वजह से किसी के साथ भी इनका रिश्ता टिक नहीं पाता है.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के लोग जानते हैं बातों से काम निकलवाने की कला, मीठी जुबान और तेज दिमाग होती है इनकी पहचान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.