Auto Expo 2023: अशोक लेलैंड ने पेश किये सात नये मॉडर्न प्रॉडक्ट्स

अशोक लेलैंड कंपनी ने कहा कि पेश किये गए उत्पादों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाहन, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु यात्री वाहन हैं.

By Agency | January 11, 2023 6:35 PM

Auto Expo 2023 Update: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने ग्रेटर नोएडा में चल रही वाहन प्रदर्शनी-2023 में मॉडर्न मोबिलिटी सॉल्यूशंस पेश किये. चेन्नई की वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि पेश किये गए उत्पादों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाहन, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु यात्री वाहन हैं.

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा, यहां वाहन प्रदर्शनी 2023 में अपने नये वाहनों को पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है. वाहन बाजार पिछले दो साल में प्रौद्योगिकी में बदलाव की बड़ी लहर का साक्षी रहा है. इस बीच हरित ईंधन उद्योग के भविष्य के रूप में उभर कर सामने आया है.

Also Read: Auto Expo 2023: जेबीएम ऑटो ने पेश किया इलेक्ट्रिक लक्जरी कोच ‘गैलेक्सी’
Also Read: Auto Expo 2023: तीन साल बाद आयोजित किये जा रहे वाहन मेले से कई बड़ी कंपनियों ने बनायी दूरी, वजह क्या है?

Next Article

Exit mobile version