Maruti Suzuki ने 4.25 लाख रुपये में लॉन्च की नयी S Presso, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा ज्यादा माइलेज

New Maruti Car: कंपनी ने इसे पहले से बेहतर पावर इंजन और माइलेज के साथ मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने नयी एस-प्रेसो में कई फीचर्स को अपडेट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 6:57 AM

All-New Maruti Suzuki New S-Presso: मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) को अपडेट करके नये अंदाज में मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इसे पहले से बेहतर पावर इंजन और माइलेज के साथ मार्केट में पेश किया है. कंपनी ने नयी एस-प्रेसो में कई फीचर्स को अपडेट किया है. नयी Maruti S-Presso 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ आयेगी.

2022 Maruti S-Presso Price: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी प्रवेश स्तर की हैचबैक एस-प्रेसो का नया संस्करण बाजार में उतार दिया है. इसकी शोरूम कीमत 4.25 से 5.99 लाख रुपये के बीच है. इस मॉडल के मैनुअल संस्करण की शोरूम कीमत 4.25 से 5.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) वाले संस्करण की कीमत 5.65 लाख रुपये और 5.99 लाख रुपये है.

Also Read: Maruti Suzuki ला रही 4WD और 2 ड्राइविंग मोड्स से लैस नयी Grand Vitara

2022 Maruti S-Presso Updated Features: मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा, हमने लगभग तीन साल की छोटी अवधि के अंदर एस-प्रेसो की 2,02,500 से अधिक इकाइयां बेची हैं. उन्होंने कहा कि नयी एस-प्रेसो परिष्कृत 1.0 के-श्रृंखला इंजन के साथ ग्राहकों के गाड़ी चलाने के अनुभव को बेहतर करेगी. कंपनी ने कहा कि यह मॉडल ड्यूल एयरबैग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर मानक जैसी सुविधाओं से लैस है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Suzuki की यह रणनीति बाकी कंपनियों के पसीने छुड़ा देगी, SUV के साथ छोटी कारों पर भी फोकस

Next Article

Exit mobile version