Viral Video: नये गाने से विवादों में घिरीं ‘बिहार में का बा’ वाली नेहा सिंह राठौर, भड़के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, देखें वीडियो

Viral Video: अपने नये गीत के कारण नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं, पर इस बार नेहा अपने नये गीत से विवादों में घिरती दिख रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 9:13 PM

Bihar News: बिहार चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर ‘बिहार में का बा?’ और ‘बिहार में ई बा’ का जबरदस्त क्रेज देखा गया. बिहार में का बा? गीत गाकर लोकगायिक और यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर ने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं. वहीं अपने नये गीत के कारण नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं, पर इस बार नेहा अपने नये गीत से विवादों में घिरती दिख रही हैं. उन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय का अपमान करने का आरोप लग रहा है.

यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर ने अपने नये गीत से ऐतिहासिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय पर बनाया है. नेहा ने के युनिवर्सिटी में एडमीशन लड़िहें छात्रसंघ के इलेक्शन..अपने सोशल साइट पर अपलोड किया है. इस गाने में उन्होंने पूरब के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद युनिवर्सिटी और यहां के छात्र संघ पर तमाम आरोप लगाए हैं. उनका ये गाना एक तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दूसरी तरफ इविवि के छात्रों में इस गाने को लेकर काफी नाराजगी है.


विवाद बढ़ने पर नेहा ने दी सफाई 

इस गाने पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने काफी नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया पर अब नेहा को विरोध और लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. विवाद को बढ़ता देख नेहा ने अपनी सफाई भी पेश की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से राजनीतिज्ञों की आलोचना को संविधान की आलोचना नहीं माना जा सकता,उसी तरह से विश्वविद्यालय के मठाधीशों की आलोचना को विश्वविद्यालय की आलोचना नहीं समझा जाना चाहिए. बाकी आलोचना से बाहर तो हमारा संविधान भी नहीं है.

Also Read: Coronavirus: PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक में हरियाणा CM को बीच में टोका, कोरोना को लेकर पूछा ये सवाल