सीबीएसइ : स्कूलों में 30 बच्चों पर होंगे एक शिक्षक, पोर्टल पर जानकारी देना जरूरी
सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को निर्देश देते हुए अपनी वेबसाइट पर मैंडेटरी पब्लिक डिस्क्लोजर से जुड़ी जानकारी अनिवार्य रूप से अपडेट करने को कहा है.
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को निर्देश देते हुए अपनी वेबसाइट पर मैंडेटरी पब्लिक डिस्क्लोजर से जुड़ी जानकारी अनिवार्य रूप से अपडेट करने को कहा है. बोर्ड के मुताबिक कई स्कूलों की वेबसाइट पर अब भी शिक्षकों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध नहीं है, जबकि नियमों के अनुसार शिक्षकों के नाम, उनकी शैक्षणिक योग्यता, नियुक्ति की स्थिति और सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी है. यह निर्देश बोर्ड की ओर से पहले भी कई बार जारी किया जा चुका है. जारी निर्देश में शिक्षक-छात्र अनुपात 30:1 से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही वेबसाइट पर केवल शिक्षकों की ही नहीं बल्कि स्कूल की संबद्धता स्थिति, उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर, फीस का विवरण, कक्षा-वार विद्यार्थियों की संख्या और संपर्क से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी. बोर्ड के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि स्कूल की पारदर्शिता और शिक्षा की गुणवत्ता को समझाने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है. बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर कोई स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो दंडात्मक कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
