यूजीसी नेट की आंसर-की जारी, 17 तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की आंसर-की बुधवार को जारी कर दी है.
संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की आंसर-की बुधवार को जारी कर दी है. आंसर-की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र और दर्ज उत्तर देखकर संभावित अंक निकाल सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार तय समय सीमा के भीतर उत्तर कुंजी पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. यूजीसी नेट 31 दिसंबर 2025 से सात जनवरी तक 85 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2025 की आंसर से संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क देकर 17 जनवरी रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. सभी आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जायेगी. यदि कोई आपत्ति सही पायी जाती है, तो आंसर-की में संशोधन किया जायेगा और यह बदलाव सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा. संशोधित आंसर-की के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
