बिहार सरकार के मंत्री को कोर्ट से मिली राहत

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले की एक अदालत ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को चुनाव आचार संहिता एक मामले में आज बरी घोषित कर दिया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नारायण दास शर्मा ने ललन सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव 2010 के दौरान चुनाव आचार संहित उल्लंघन के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 10:03 PM

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले की एक अदालत ने प्रदेश के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को चुनाव आचार संहिता एक मामले में आज बरी घोषित कर दिया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नारायण दास शर्मा ने ललन सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव 2010 के दौरान चुनाव आचार संहित उल्लंघन के एक मामले में आज बरी घोषित कर दिया.

वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम प्रसाद यादव ने बताया कि ललन पर वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करने के आरोप में उनके खिलाफ तत्कालीन लखीसराय सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नगर थाना में दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि अदालत ने गवाह के अभाव में ललन को आज बरी घोषित कर दिया.