मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, पढ़ें अभी की बड़ी खबरें
प्रवासी मजदूरों के फर्जी वीडियो मामले में फंसे मनीष कश्यप के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया. भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग 21 विमान सोमवार को सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. पढ़ें अभी की बड़ी खबरें

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग 21 विमान सोमवार को सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, विमान के पायलट सुरक्षित हैं लेकिन हादसे में कम से कम दो ग्रामीणों की मौत हो गयी. विस्तृत खबर
तमिलनाडु प्रकरण में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. सुप्रीम कोर्ट में आज मनीष कश्यप के द्वारा दायर की गयी याचिका पर सुनवाई की गयी थी. प्रवासी मजदूरों के फर्जी वीडियो मामले में फंसे मनीष कश्यप के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया. मनीष कश्यप को संबंधित हाईकोर्ट जाने की सलाह दी गयी. विस्तृत खबर
NIA के दफ्तर पर हो सकता है आतंकी हमला, पुलिसवालों के घर भी निशाने पर, अलर्ट जारीजम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी में आतंकवादी हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत अलर्ट किया है. खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट किया है और कहा है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जम्मू-कश्मीर में तैनात अधिकारियों के घरों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. यही नहीं आतंकियों का निशाना एनआईए के ऑफिस भी हैं. विस्तृत खबर
झारखंड पुलिस के सामने 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मुख्य धारा में लौटेझारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति, नई दिशा, झारखंड में सफल होते दिख रही है. हेमंत सरकार की इस नीति से प्रभावित होकर आज पांच कुख्यात इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया. इन नक्सलियों में दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं. विस्तृत खबर
The Kerala Story Box Office Collection Day 3: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड, वीकेंड पर छप्पर फाड़ कमाईThe Kerala Story Box Office Collection Day 3: अदा शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्मकार सुदीप्तो सेन की द केरल स्टोरी विवादों के बीच शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. यहां तक कि इसकी रिलीज पर रोक लगाने और बहिष्कार की मांग करने वाली कई याचिकाएं भी फिल्म के शानदार प्रदर्शन को नहीं रोक सकीं. महिलाओं के एक समूह पर आधारित फिल्म, जिन्हें धर्म परिवर्तन और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था, ने केवल तीन दिनों में बंपर कमाई की है. विस्तृत खबर
