‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के दौरान शौर्य यात्रा का नेतृत्व पीएम मोदी ने किया, सामने आया वीडियो

Somnath Swabhiman Parv : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के दौरान शौर्य यात्रा का नेतृत्व किया. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | January 11, 2026 10:41 AM

Somnath Swabhiman Parv : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत आयोजित प्रतीकात्मक ‘शौर्य यात्रा’ में भाग लिया. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे. शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य आत्मबल का प्रतीक है, जिसने सदियों की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सोमनाथ की गरिमा और अस्तित्व को बनाए रखा. यह यात्रा देश की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक गौरव को स्मरण कराने का संदेश देती है. ‘शौर्य यात्रा’ का वीडियो देखें.

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया. यह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक औपचारिक शोभा यात्रा है. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित इस यात्रा में 108 अश्वों की झांकी निकाली गई जो वीरता और बलिदान का प्रतीक है. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए यात्रा मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग और श्रद्धालु जमा हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ विशेष रूप से डिजाइन की गई गाड़ी पर खड़े होकर एक किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

यह भी पढ़ें : Somnath Temple 1000 Years: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, ड्रोन शो में हुए शामिल

सोमनाथ ‘सभ्यतागत साहस’ का प्रतीक: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शनिवार को प्रसिद्ध शहर पहुंचे और सोमनाथ को “हमारी सभ्यतागत साहस” का प्रतीक बताया. गुजरात की अपनी तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने एक ड्रोन शो देखा और श्री सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में उसकी बैठक की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री ने यहां पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सोमनाथ में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जो हमारी सभ्यतागत साहस का गौरवशाली प्रतीक है. यह यात्रा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान हो रही है, जब पूरा देश 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1000 वर्ष पूरे होने पर एकजुट हुआ है. लोगों के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं.