मेराल में कंटेनर से 1080 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

चंडीगढ़ से बिहार ले जायी जा रही थी शराब

By Akarsh Aniket | December 18, 2025 9:10 PM

चंडीगढ़ से बिहार ले जायी जा रही थी शराब

प्रतिनिधि, मेराल (गढ़वा)

गढ़वा जिले के पुलिस विभाग ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएच-39 पर एक कंटेनर से 1080 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसमें विभिन्न आकार की 25,440 बोतलें शामिल हैं. यह शराब चंडीगढ़ से बिहार ले जायी जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के बाड़मेर निवासी चालक गणपत राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीव मंडल ने बताया कि गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से एक कंटेनर में शराब की बड़ी खेप बिहार ले जायी जा रही है. इस सूचना के आधार पर तत्काल छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध कंटेनर की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. सभी शराब की बोतलों पर केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए अंकित था. बरामद शराब की बोतलें 750 एमएल, 375 एमएल और 180 एमएल आकार की थीं, जिनमें से 440 पेटी (12 बोतल प्रति पेटी) 750 एमएल, 440 पेटी (24 बोतल प्रति पेटी) 375 एमएल और 200 पेटी (48 बोतल प्रति पेटी) 180 एमएल आकार की थीं. डीएसपी चिरंजीव मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गणपत राम से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि इस अवैध शराब का मुख्य धंधेबाज कौन है. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जब्त शराब असली है या नकली, और इसके लिए वैज्ञानिक जांच करवाई जायेगी. प्रेस वार्ता में अंचल पदाधिकारी जसवंत नायक, पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, थाना प्रभारी विष्णु कांत, एसआई रवि कुमार, एएसआई जालंधर पासवान, हवलदार राजेश खालको, अंजनीकांत, जितेंद्र कुमार, विमलेश कुमार और रवि कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है