जरूरतमंदों के बीच बांटे गर्म कपड़े व कंबल

जरूरतमंदों के बीच बांटे गर्म कपड़े व कंबल

By Akarsh Aniket | December 31, 2025 9:24 PM

गढ़वा. महिला विकास समिति की ओर से गढ़वा प्रखंड के सुखबाना व केरवा गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल, गर्म कपड़े एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान गांव की एक 110 वर्षीया वृद्धा को विशेष रूप से गर्म कपड़े व कंबल देकर सम्मानित किया गया. समिति की अध्यक्ष वीणा अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणों में भावनात्मक वातावरण देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि समिति द्वारा क्षेत्र के सभी जरूरतमंद और असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए वस्त्र व कंबल प्रदान किये गये. मौके पर सचिव मीना देवी, वीणा शर्मा, सविता शर्मा, पुष्पा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, अंजू शर्मा, शकुंतला केसरी, सुषमा केसरी, मीना केसरी, ललिता केसरी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है