योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करें

योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करें

By Akarsh Aniket | December 31, 2025 9:26 PM

धुरकी. धुरकी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ विमल कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी मुखिया, जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव व मनरेगाकर्मियों के साथ प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान बीडीओ ने अबुआ आवास, पीएम आवास की प्रगति रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन किया. साथ ही उन्होंने मनरेगा से संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आम बागवानी को सत प्रतिशत धरातल पर उतरने के लिए मुखिया और पंचायत सचिव को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को हर हाल में काम मिले. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मजदूर काम के अभाव में पलायन न करें. वहीं सभी मनरेगा कर्मियों को मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ नीरज पाल, जेई अशवलेश तिवारी, सहित पंचायत के सभी मुखिया पंचायत सचिव मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है