व्यापारियों को चोरी से बचाव के दिये टिप्स
व्यापारियों को चोरी से बचाव के दिये टिप्स
केतार. विशुनपुरा में चोरी की घटना के बाद गढ़वा पुलिस अलर्ट मोड पर है. बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए गुरूवार को केतार पुलिस ने केतार बाजार में व्यापारियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी पुलिस बल के साथ केतार बाजार स्थित दर्जनों दुकानदारों से मिले और उनसे बातचीत की. इस दौरान दुकानदारों को दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने, दुकान में मजबूत ताला लगाने तथा रात्रि प्रहरी नियुक्त करने की सलाह दी गयी. थाना प्रभारी ने व्यवसायियों से भयमुक्त होकर व्यवसाय करने की अपील की. उन्होंने व्यापारियों के बीच थाने का मोबाइल नंबर वितरित करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने या बाजार में किसी अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इस मौके पर एएसआई चंदन कुमार, वेंकटेश शर्मा सहित पुलिस बल के अन्य जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
