पिकनिक स्पॉटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर और पुलिस बल
नववर्ष और मकर संक्रांति को लेकर अलर्ट पर गढ़वा प्रशासन
नववर्ष और मकर संक्रांति को लेकर अलर्ट पर गढ़वा प्रशासन प्रतिनिधि, गढ़वा नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. एक से लेकर 15 जनवरी (मकर संक्रांति) तक जिले के सभी प्रमुख पर्यटन पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने दिशा-निर्देश जारी किया है. प्रशासन का मुख्य फोकस जलाशयों में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने पर है. गढ़वा जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट जैसे अनराज डैम, चिरका, पनघटवा, खजूरी डैम, सुखलदरी, गुरुसेंधु, सतबहिनी फॉल, सोन नदी और कोयल नदी तट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इन क्षेत्रों में जनवरी महीने में मेलों का भी आयोजन होता है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. पिछले वर्षों में जलाशयों में डूबने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने इस बार प्रमुख नदी घाटों और डैम के समीप स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया है. सभी बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में गहरे पानी वाले स्थलों को चिह्नित कर वहां सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त ने पिकनिक स्थलों पर शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन करने वालों, छेड़खानी और मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस को सभी वनभोज स्थलों के आसपास गश्ती बढ़ाने और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. 15 जनवरी तक चलेगा विशेष निगरानी अभियान जिलेभर में 15 जनवरी तक विशेष निगरानी अभियान चलाया जायेगा. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बीडीओ और थाना प्रभारियों को स्वयं स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. क्या कहते हैं उपायुक्त प्रशासन का उद्देश्य नागरिकों के लिए सुरक्षित और सुखद वातावरण सुनिश्चित करना है. लोग उत्सव का आनंद जिम्मेदारी से लें, मादक पदार्थों से दूर रहें और जलाशयों में गहरे पानी में न उतरें. दिनेश कुमार यादव, उपायुक्त, गढ़वा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
