29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड में सरकार ने खर्चे 57.81 करोड़ रुपये

आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील महतो ने उद्योग विभाग से मांगी थी जानकारी रांची : मोमेंटम झारखंड के आयोजन और प्रचार-प्रसार में झारखंड सरकार ने 57 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च किया है़ यह जानकारी उद्योग विभाग द्वारा सूचना अधिकार के तहत आरटीआइ आवेदन पर उपलब्ध करायी गयी है. आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील महतो द्वारा मांगी गयी सूचना […]

आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील महतो ने उद्योग विभाग से मांगी थी जानकारी
रांची : मोमेंटम झारखंड के आयोजन और प्रचार-प्रसार में झारखंड सरकार ने 57 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च किया है़ यह जानकारी उद्योग विभाग द्वारा सूचना अधिकार के तहत आरटीआइ आवेदन पर उपलब्ध करायी गयी है.
आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील महतो द्वारा मांगी गयी सूचना पर सिंगल विंडो के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने यह सूचना उपलब्ध करायी है. सूचना के अनुसार मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट के इवेंट पार्टनर सीआइआइ द्वारा 17 करोड़ 26 लाख 97 हजार 371 रुपये का बिल दिया गया है. जबकि प्रचार-प्रसार पर 40 करोड़ 55 लाख रुपये का बिल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दिया गया है. यानी कुल आयोजन में सरकार की ओर से 57.81 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.
खर्च के प्रकार कुल राशि
रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट (10 हजार कार्ड समेत) 1424275 रु
बीटूबी पोर्टल मैनेजमेंट 402500 रु
स्पीकर, विदेशी मेहमान के
आवासन व परिवहन 7859008.07 रु
सीएम डिनर (फूड, बेवरेज) 1242186 रु
फूड, बिवरेज जीआइएस के दौरान 17687860
मेगा इवेंट चार्ज (निर्माण, सेमिनार हॉल, एवी आदि) 90888399 रु
स्टेशनरी 4894008.50
हॉस्पिटालिटी ट्रैवेल एवं गेस्ट अरेंजमेंट 406709 रु
पोस्टेज एंड कूरियर चार्ज 642170
सिक्यूरिटी एंड सर्विस 582498 रु
फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी 511750 रु
गिफ्ट, मोमेंटो 155000 रु
ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट 1035000 रु
इवेंट इंश्योरेंस 743820 रु
एमसी 315653 रु
एलइडी, टीवी, पार्केन लाइट 3588000 रु
इंटरप्रेटर(चाइनिज, जापानी) चार्ज 107086 रु
हाउसकीपिंग 336553.26 रु
फायर एक्सटिंग्विसर 690000 रु
स्टे एंड ट्रैवल फॉर सीआइआइ स्टाफ 4037526.79 रु
हीलियम बैलून 207000 रु
सिटी लाइटिंग 3587188 रु
हॉर्टिकल्चर एंड लैंड स्केपिंग 862500 रु
इंटरनेट एवं फोन कनेक्शन 2002303 रु
मीडिया मीट 19 जनवरी 2017 15409.50 रु
एयरपोर्ट में प्रोट्रेज चार्ज 36000
चार्टर फ्लाइट 14067063 रु
एयरपोर्ट लाउंज 1173000 रु
कंट्री फ्लैग्स 45562 रु
गोल्फ कार्ट 51700 रु
अन्य
35459.20 रु
सीआइआइ का मैनेजमेंट फी 11360137.04 रु
सर्विस टैक्स 1704020.56 रु
ग्रांड टोटल 172697371.96 रु
प्रचार-प्रसार पर खर्च
प्रकार राशि(लाख में)
इमपैनल्ड न्यूज पेपर(झारखंड) 249.00
इमपैनल्ड न्यूज पेपर(झारखंड से बाहर) 364.00
नन इमपैनल्ड न्यूज पेपर(झारखंड से बाहर) 24 .00
नेशनल मैगजीन 16.25
स्पेशल फीचर मैगजीन में 30.00
इंटरनेशनल न्यूज पेपर 79.00
लोकल मैगजीन 6.00
टीवी, रेडियो 1277.00
टीवी चैनल में स्पेशल फीचर 737.00
डिजिटल 127.00
आउटडोर(एयरपोर्ट रांची, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय) 895.00
अन्य 35.00
कुल 4055.22 लाख (टैक्स समेत)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें