36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

31 किमी लंबी होगी रेल लाइन, पीरपैंती-नवगछिया के बीच बनेंगे चार स्टेशन

भागलपुर: संतालपरगना में दो और भागलपुर जिले में बिछने वाली नयी रेल लाइन योजना की समीक्षा को लेकर रेलवे, इसीएल व राइट्स के पदाधिकारियों की बैठक कोलकाता में हुई. बैठक में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हुए. बैठक में राइट्स कंपनी ने पीरपैंती-नवगछिया, चितरा-बासुकिनाथ व गोड्डा-पाकुड़ रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट पेश की. पीरपैंती-नवगछिया […]

भागलपुर: संतालपरगना में दो और भागलपुर जिले में बिछने वाली नयी रेल लाइन योजना की समीक्षा को लेकर रेलवे, इसीएल व राइट्स के पदाधिकारियों की बैठक कोलकाता में हुई. बैठक में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हुए. बैठक में राइट्स कंपनी ने पीरपैंती-नवगछिया, चितरा-बासुकिनाथ व गोड्डा-पाकुड़ रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट पेश की.
पीरपैंती-नवगछिया रेल लाइन : सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक पीरपैंती-नवगछिया रेलवे लाइन 31 किमी लंबी होगी. ये रेल लाइन पीरपैंती से कटरिया स्टेशन में जाकर मिलेगी. इसके बीच भी चार स्टेशन बनेंगे. इसमें गोपीचक-मोहनपुर के बीच एक स्टेशन, भवानीपुर-विक्रमशिला के बीच एक स्टेशन सहित बटेश्वर स्थान और कालूचक स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है.
चितरा-बासुकिनाथ रेल लाइन : चितरा-बासुकिनाथ रेलवे लाइन 37 किमी लंबी होगी. इसके बीच भी चार स्टेशन बनेंगे. इन चारों स्टेशनों के नाम डुमरिया, बदिया मोड़, पुसाला और भलसुंधिया होगा. इससे पूर्व जामताड़ा-चितरा के बीच राइट्स ने सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.
गोड्डा-पाकुड़ रेल लाइन : वहीं तीसरा रेलवे लाइन गोड्डा-पाकुड़ के बीच बिछेगी, उसकी लंबाई 80 किमी होगी. इसके बीच 10 स्टेशन बनेंगे. इन स्टेशनों में मोहनपुर-कठौन के बीच एक स्टेशन सहित शहरटोला, सुंदरपहाड़ी, अमरभिट्टा, बिरोकोरो, धरमपुर, मोहलबना, हिरणपुर, तीरनगर और मंगलापाड़ा है.
दो हजार करोड़ का है प्रोजेक्ट : सांसद
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि 31 किमी लंबी पीरपैंती-नवगछिया रेल लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट दो हजार करोड़ का है. इसके बीच चार स्टेशन होंगे. वहीं नवगछिया-भागलपुर के बीच गंगा पर तीन किमी लंबा रेल पुल बनेगा जिसमें 1700 करोड़ लगेंगे. सांसद श्री दुबे ने कहा कि सर्वे के बाद अब तीनों रेल लाइन धरातल पर उतरने की दिशा में आगे बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें