Zelenskyy Video : 10 मिनट बहस, जेलेंस्की बिना लंच किए उठ गए, डोनाल्ड ट्रंप ने सुना दी खरी–खोटी
Zelensky Video : ओवल ऑफिस में तनातनी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत बीच में खत्म कर दी.
Zelenskyy Video : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर बरस पड़े. डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेलेंस्की और प्रतिनिधिमंडल को दोपहर का लंच करना था. इसकी व्यवस्था कैबिनेट रूम के बाहर की गई थी, लेकिन बाद में वहां सलाद की प्लेट और अन्य चीजों को कर्मचारी पैक करते दिखाई दिए. आम तौर पर गंभीर चर्चाओं के लिए मशहूर ओवल ऑफिस में तनातनी और खुलेआम तेज आवाज में बातचीत करने की बात से लोग चौंक गए.
An important visit to the United States. In Washington, I met with a bipartisan delegation from the U.S. Senate.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 28, 2025
Our discussions focused on the continued military assistance for Ukraine, relevant legislative initiatives, my meeting with President Trump, efforts to achieve a just… pic.twitter.com/KJcosUpygc
इससे पहले जब जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा– अमेरिका की एक महत्वपूर्ण यात्रा पर हूं. वाशिंगटन में, मैंने अमेरिकी सीनेट के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. हमारी चर्चा यूक्रेन के लिए निरंतर सैन्य सहायता, राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मेरी बैठक, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के प्रयास, युद्ध को खत्म करने के हमारे उद्देश्य और मजबूत सुरक्षा गारंटी के महत्व पर फोकस रहेगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई
इसके बाद खबर आई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति की कार्रवाई तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकती है. इसके बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना चले गए. ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था–यह यूक्रेन को भविष्य के समर्थन के लिए एक शर्त है.
I cannot believe this conversation happened in front of cameras. What a time to be alive pic.twitter.com/InnD2haoNs
— Shubhangi Sharma (@ItsShubhangi) February 28, 2025
45 मिनट की बातचीत में 10 मिनट बहस
डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट बातचीत हुई. इसमें से अंतिम 10 मिनट तीनों के बीच काफी तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया. जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखने का प्रयास किया. उन्होंने रूस की पर संदेह व्यक्त किया. बहस की शुरुआत वेंस द्वारा जेलेंस्की से यह कहे जाने के साथ हुई, ‘‘राष्ट्रपति जी सम्मानपूर्वक.. मुझे लगता है कि आपका ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस तरह की कोशिश अपमानजनक है.’’ जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की, जिस पर ट्रंप ने तेज आवाज में कहा, ‘‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें : Video : डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को जमकर सुनाया, देखें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या किया उसके बाद
ट्रंप ने कहा, ‘‘आप तीसरे विश्वयुद्ध की ओर बढ़ रहे हैं. आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है. यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है.’’
