दुनिया के 10 सबसे भ्रष्ट देश! सत्ता के नाम पर खुली लूट का पर्दाफाश, CPI रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा

World 10 Most Corrupt Countries: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की 2024 Corruption Perception Index रिपोर्ट में सबसे भ्रष्ट 10 देशों की स्थिति, स्कोर और कारणों को . दुनिया के भ्रष्ट देशों की पूरी सूची पढ़ें.

By Govind Jee | November 11, 2025 6:49 PM

World 10 Most Corrupt Countries: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल हर साल Corruption Perception Index (CPI) जारी करता है, जिसमें यह आकलन किया जाता है कि किसी देश में भ्रष्टाचार किस स्तर पर मौजूद है. पहले यह इंडेक्स 0 से 10 के पैमाने पर होता था, लेकिन 2012 से इसे 0 से 100 के पैमाने पर मापा जाता है, जहां 100 मतलब सबसे कम भ्रष्ट देश और 0 मतलब सबसे ज्यादा भ्रष्ट देश. अब देखते हैं कि 2024 में दुनिया के सबसे भ्रष्ट देश कौन से हैं और इन देशों में भ्रष्टाचार किस तरह का है.

दक्षिण सूडान- सबसे भ्रष्ट देश

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की इस सूची में दक्षिण सूडान दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश है. रिपोर्ट के अनुसार, देश में एक “क्लेप्टोक्रेटिक सिस्टम” काम करता है, जहां सत्ता में बैठे लोग और उनसे जुड़े वर्ग तेल राजस्व, रिश्वत और ब्लैक मार्केट से पैसा कमाने में लगे रहते हैं. सरकारी पैसा और संसाधन जनता के विकास की बजाय सत्ता के करीबियों की जेब में पहुंचता है.

सोमालिया- 179वां स्थान

सोमालिया 180 देशों में 179वें स्थान पर है और इसका CPI स्कोर 11 से घटकर 9 पर पहुंच गया है. शोधकर्ताओं के अनुसार, यहां भ्रष्टाचार व्यवस्था का हिस्सा बन चुका है. राजनीतिक संरक्षण, रिश्वत और सरकारी फंड के दुरुपयोग के माध्यम से एक तरह का “ब्यूरोक्रेटिक बुर्जुआ वर्ग” तैयार हो चुका है, जो संस्थाओं और राजनीतिक पदों का इस्तेमाल निजी संपत्ति बनाने में करता है.

वेनेजुएला- 10/100 स्कोर

वेनेजुएला को 2024 में 10 अंक मिले हैं, जो देश का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. 1995 से 2024 के बीच देश का औसत स्कोर 20.28 रहा है, जबकि 2001 में इसका सबसे अच्छा स्कोर 28 था. भ्रष्टाचार और राजनीतिक अस्थिरता के चलते वेनेजुएला आर्थिक और प्रशासनिक रूप से गिर चुका है, जिसका प्रमाण CPI स्कोर में साफ दिखाई देता है.

सीरिया- 177वां स्थान

सीरिया 177वें स्थान पर है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार, यहां भाई-भतीजावाद और राजनीतिक संरक्षण भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. बाथ पार्टी शासन के दौरान भ्रष्टाचार संस्थागत रूप ले चुका था, और यह प्रक्रिया आगे चलकर असद शासन में भी जारी रही. 2004 में सीरिया का CPI स्कोर 34 था, लेकिन इसके बाद स्थिति लगातार बिगड़ती गई.

यमन- 13/100 स्कोर

यमन ने 2024 में 13 अंक हासिल किए, जो इसका अब तक का सबसे कम स्कोर है. 2003 से 2024 के बीच यमन का औसत स्कोर 19.45 रहा है. 2005 में यह स्कोर 27 तक पहुंचा था, लेकिन युद्ध, राजनीतिक टूट और प्रशासनिक विफलताओं की वजह से भ्रष्टाचार बढ़ा और 2024 में यह अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया.

लीबिया- सत्ता की लड़ाई में भ्रष्टाचार

लीबिया में वर्तमान राजनीतिक स्थिति भ्रष्टाचार को और मजबूती देती है. देश में दो समानांतर सरकारें काम कर रही हैं Government of National Unity (GNU) त्रिपोली में और Parallel Government पूर्वी क्षेत्र में. दोनों के बीच सत्ता और खासकर तेल राजस्व को लेकर लगातार संघर्ष चलता है. National Oil Corporation (NOC) और Central Bank of Libya (CBL) जैसे संस्थानों में नियंत्रण की लड़ाई ने भ्रष्टाचार को व्यवस्थित और बेहद गंभीर बना दिया है.

इरिट्रिया- 13/100 स्कोर

इरिट्रिया ने 2024 में 13 पॉइंट हासिल किए. 2004 से 2024 के बीच देश का औसत स्कोर 22.71 रहा है और 2006 में इसका सर्वोच्च स्कोर 29 था. लेकिन राजनीतिक बंदिशों और पारदर्शिता की कमी ने यहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, जिससे 2024 में यह अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.

इक्वेटोरियल गिनी- तेल से कमाई और परिवारवाद

इक्वेटोरियल गिनी ने 2024 में 13/100 स्कोर किया है. यहां के उपराष्ट्रपति Teodoro Nguema Obiang Mangue पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय तेल राजस्व को निजी और पारिवारिक उपयोग में लगाया. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, भ्रष्टाचार यहां सत्ता और परिवारवाद से गहराई से जुड़ा है.

निकारागुआ- भ्रष्टाचार और राजनीतिक समझौते

निकारागुआ 2024 में 172वें स्थान पर है. पूर्व राष्ट्रपति अलेमन पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले चलाए गए थे और 2002 में उन्हें 20 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, बाद में उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा के साथ राजनीतिक समझौता किया और इससे उन्हें राहत मिली. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने अलेमन को दुनिया के 10 सबसे भ्रष्ट नेताओं में शामिल किया है.

सूडान का रेटिंग बेहद खराब

सूडान इस सूची के टॉप 10 सबसे भ्रष्ट देशों को पूरा करता है. यहां भ्रष्टाचार व्यवस्थित और व्यापक है. सूडान के सरकारी ढांचे की रेटिंग बेहद खराब है. यहां राजनीतिक स्थिरता 0.9, कानून का शासन 6.2, नियमन की गुणवत्ता 7.2, सरकारी प्रभावशीलता 6.7 और भ्रष्टाचार नियंत्रण 4.3 है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि सिस्टम जनता की बजाय सत्ता के हित में काम करता है.

ये भी पढ़ें:

आखिर किसने रोकी Apache हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी? भारत के लिए उड़ान भरी, लेकिन वापस अमेरिका लौट गया विमान

अमेरिका का बड़ा कदम! सीजर एक्ट में मिली आंशिक राहत, ट्रंप और सीरियाई राष्ट्रपति अल-शरा के साथ व्हाइट हाउस बैठक की मुख्य बातें