Viral Video : गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, लड़की के हां कहते ही फट गया ज्वालामुखी

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि ग्वाटेमाला में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को ज्वालामुखी के सामने प्रपोज कर रहा है. जैसे ही लड़की ने “हां” कहा, उसी समय पीछे का ज्वालामुखी फट गया. देखें वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | August 22, 2025 7:53 AM

Viral Video : सोशल मीडिया पर आपने कई हैरान कर देने वाले प्रपोजल देखे होंगे. लेकिन एक वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां…एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को ज्वालामुखी के पास प्रपोज किया. इसके बाद जो नजारा देखने को मिला, उसने सबको चौंका दिया और लोग इस पल को देखकर हैरान रह गए. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के बाद ऐसा तोहफा मिला, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. कपल जब ज्वालामुखी के सामने खड़ा था, तभी वह अचानक फट गया. यह पूरा रोमांचक पल कैमरे में कैद हो गया. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में

वीडियो में लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ ग्वाटेमाला के वोल्कन अकातेनंगो के सामने खड़ी नजर आ रही है. तभी उसका बॉयफ्रेंड एक घुटने पर बैठकर उसे प्रपोज करता है. जैसे ही वह प्रपोज करता है, उसी समय पीछे ज्वालामुखी फटता दिख रहा है. खास बात यह है कि लड़की ने उसी वक्त “हां” कहा. कपल ने वीडियो को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वीडियो में जो ज्वालामुखी फटता दिख रहा है, उसका नाम वोल्कन फुएगो है. लड़की ने कहा, “हम बहुत भाग्यशाली थे, क्योंकि यह उस दिन का पहला बड़ा विस्फोट था, जो साफ-साफ दिखाई दिया.”

यह भी पढ़ें : Viral Video : सांप होगा अपने घर में, बंदर ने नाग को पकड़कर गले में लपेटा

यूजर कर रहे हैं लगातार कमेंट

सोशल मीडिया पर यूजर ने इस वीडियो को बहुत पसंद किया. एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों के लिए तो ज्वालामुखी भी बहुत एक्साइटेड था! यह वीडियो कमाल का है.” एक और यूजर ने मजाक में कहा, “बच्चों के लिए आतिशबाजी नहीं थी, यहां तो पूरा ज्वालामुखी ही फट गया!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब उसने हां कहा और उसी समय ज्वालामुखी फटा, तो ऐसा लगा जैसे यह पल आप दोनों के लिए एक आशीर्वाद हो.”